Nagpur News: महाकुंभ के पवित्र संगम जल का आगमन, दर्शन के लिए उमड़ी रही भीड़

महाकुंभ के पवित्र संगम जल का आगमन, दर्शन के लिए उमड़ी रही भीड़
  • 15 को कैलाश खेर की भक्ति संध्या
  • ‘महाकुंभ प्रयाग योग’ का 15 व 16 फरवरी को रेशमबाग मैदान में आयोजन

Nagpur News. प्रयागराज महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन जिनका जाना संभव नहीं हुआ, ऐसे लोगों के लिए महाकुंभ के पवित्र संगम में स्नान की दिव्य अनुभूति कराने के लिए संगम के हजारों लीटर पवित्र जल का गुरुवार को रामटेक होते हुए शहर में आगमन हुआ। आधुनिक तकनीक की सहायता से उपस्थित श्रद्धालुओं पर प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए पवित्र तीर्थजल की वर्षा की जाएगी। महाकुंभ के ‘संगम जल’ का कलश सुबह 8 बजे तेलंगखेड़ी स्थित कल्याणेश्वर मंदिर में लाया गया। भोसले कालीन मंदिर में श्री कल्याणेश्वर का पवित्र संगम जल से अमेय हेटे व आशुतोष शेवालकर के हस्तेे अभिषेक किया गया। इसके बाद महल स्थित कल्याणेश्वर मंदिर में कांचनताई गडकरी व अमेय हेटे के हस्ते अभिषेक किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

पवित्र संगम जल का कलश राम मंदिर राम नगर, दुर्गा मंदिर प्रताप नगर, टेकड़ी गणपति मंदिर, रमणा मारुति मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा गया है। महाकुंभ में पवित्र स्नान की औपचारिक दिव्य अनुभूति कराने के लिए वैल्युएबल ग्रुप की ओर से नागपुर में 15 तथा 16 फरवरी को भव्य ‘महाकुंभ प्रयाग योग’ का आयोजन रेशमबाग मैदान में किया गया है। दोनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति संगीत, सत्संग, कीर्तन, भजन, प्रवचन के साथ ही महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ब्रम्हवृंदों द्वारा ‘शिवशक्ति यज्ञ’, संतों की पादुका व जलकुंभ अभिषेक, पवित्र जलाभिषेक आदि कार्यक्रम होंगे। आधुनिक तकनीक की सहायता से उपस्थित श्रद्धालुओं पर प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए पवित्र तीर्थजल की वर्षा की जाएगी। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर दिव्य स्नान की अनुभूति करने की अपील की है।

15 को कैलाश खेर की भक्ति संध्या

शनिवार, 15 फरवरी को ‘श्री गुरु पादुका दर्शन व संगम जल अभिषेक समारोह’ आयोजित किया गया है। सुबह 8 बजे गजानन महाराज मंदिर चौक सेे रेशमबाग मैदान मार्ग पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दिन सुबह 9 से रात 9 बजे के बीच श्रद्धालुओं पर पवित्र जल की वर्षा की जाएगी। सत्संग फाउंडेशन के संस्थापक व आध्यात्मिक गुरु श्री एम के आशीर्वचना का लाभ श्रद्धालु उठाएंगे। शाम को गायक प्रसिद्ध कैलाश खेर की भक्ति संध्या आयोजित की जाएगी। शोभायात्रा सहित सभी कार्यक्रमों में उपस्थिति की अपील श्रद्धालुओं से की गई है।

Created On :   14 Feb 2025 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story