महाराष्ट्र: दूसरे फेज की आठ सीटों पर चुनाव खत्म, 204 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद

दूसरे फेज की आठ सीटों पर चुनाव खत्म, 204 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद
  • शाम छह बजे तक दूसरे फेज की आठ सीटों पर चुनाव खत्म
  • अकोला में 52.49 फीसदी, अमरावती सीट पर 54.50 फीसदी, बुलढाणा में 52.24 फीसदी वोटिंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शाम छह बजे तक दूसरे फेज की आठ सीटों पर चुनाव खत्म हो गए। वर्धा में शाम 5 बजे तक 56.66 फीसदी मतदान हुआ,अकोला में 52.49 फीसदी, अमरावती सीट पर 54.50 फीसदी, बुलढाणा में 52.24 फीसदी, हिंगोली में 54.03 फीसदी, नांदेड़ में 52.47 फीसदी, परभणी में 53.79 फीसदी और यवतमाल-वाशिम सीट पर 54.04 फीसदी वोटिंग हुई है। इन सीटों पर कुल 204 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया। जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे।

उधर दूसरे दौर में मणिपुर समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। पिछले चुनाव में इन 88 सीटों पर कुल 70.09 फीसदी मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा 84.14 फीसदी मतदान मणिपुर की बाहरी मणिपुर सीट पर हुआ था। और सबसे कम की बात करें तो 53.70 फीसदी मतदान कर्नाटक की बैंगलोर दक्षिण सीट पर दर्ज किया गया था।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने चाकचौबंद व्यवस्था की थी। मतदान केंद्रों तक सुरक्षा कर्मियों को लाने-ले जाने के लिए 3 हेलीकॉप्टर, 4 विशेष ट्रेनें और लगभग 80,000 वाहन, 89 सामान्य पर्यवेक्षक, 53 पुलिस पर्यवेक्षक और 109 व्यय पर्यवेक्षक तैनात किए गए। इसके अलावा कुल 4553 उड़न दस्ते, 5731 निगरानी दल, 1462 वीडियो निगरानी दल और 844 वीडियो देखने वाली टीमें मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से सख्ती से और तेजी से निपटने के लिए चौबीसों घंटे निगरानी रख रही थीं। मतदान केंद्रो पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई थी। 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रो पर वेबकास्टिंग का प्रबंध था। दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए घर से मतदान करने की सुविधा दी गई थी। तेज गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर पेयजल और छाया की व्यवस्था भी की गई थी।

88 सीटों पर 1206 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद

मतदान में 88 सीटों पर कुल 1206 प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में भाग्य आजमाया। इस चरण में महाराष्ट्र की 8, मध्यप्रदेश की 6, केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 8, असम और बिहार की 5-5, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 3-3 और जम्मू-कश्मीर, मणिपुर तथा त्रिपुरा की 1-1 सीट पर मतदान हुआ। दूसरे चरण में महाराष्ट्र की 8 सीटों पर वोट डाले गए। जिनमें बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड और परभणी शामिल है।

Created On :   26 April 2024 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story