नियमों की धज्जियां: नागपुर में तीन दिनों का विसर्जन, 1188 में से 36 पीओपी की मूर्तियां मिली

  • सबसे अधिक पीओपी की मूर्तियां धरमपेठ जोन में मिली
  • प्रशासन की सख्ती के बावजूद नियम तोड़े
  • विसर्जन स्थल पर अव्यवस्था पर भी उठ रहे सवाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका के घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष ने तीन दिनों के गणेश विसर्जन के लिए 33 स्थानों पर कृत्रिम टैंक की व्यवस्था की थी, लेकिन कई स्थानों पर गंदगी और अव्यवस्था को लेकर अनेक नागरिक नाराजी जता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पीओपी मूर्तियों पर पाबंदी को लेकर भी मनपा ने सख्ती से रोकथाम का दावा किया था, लेकिन तीन दिनों के विसर्जन में भी 1188 में से करीब 36 पीओपी की मूर्तियां मिली है। इसके पहले डेढ़ दिनों के विसर्जन में भी शहर के 7 जोन में 1822 मूर्तियों में से 1762 मिट्‌टी और 60 पीओपी की मूर्तियां मिली थी।

मंगलवार को तीन दिनों के विसर्जन में 7 जोन में 1188 मूर्तियों का विसर्जन हुआ है, इनमें से 1152 मिट्‌टी और 36 पीओपी की मूर्तियां मिली है। इस मर्तबा हाईकोर्ट के निर्देश पर मनपा प्रशासन ने कड़ी सख्ती बरतते हुए जांच और जब्ती कार्रवाई का दावा किया था। शहर मंे सर्वाधिक पीओपी मूर्तियां धरमपेठ जोन में 17 और लक्ष्मीनगर में 10, सतरंजीपूरा में 6 और मंगलवारी जोन में 3 मूर्तियां पाई गई। इससे पहले डेढ़ दिनों के विसर्जन में भी 1762 में से 60 पीओपी की मूर्तियों को पाया गया था। हैरानी यह है कि इस मर्तबा भी नागरिकों की ओर से मिट्‌टी की मूर्ति की मांग करने पर भी विक्रेताओं ने पीअोपी की मूर्तियों को थमाया है। ऐसे में मनपा के तमाम दावों के बाद भी शहर में पीओपी की मूर्तियों की रोकथाम नहीं हो पाई है।

विक्रताओं पर नहीं हो पाई सख्ती : शहर में तीन दिनों की गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ है। इस दौरान फुटाला तालाब, रामनगर समेत अनेक इलाके में नागरिकों को विसर्जन के दौरान मिट्‌टी की बजाय पीओपी की मूर्तियों के होने का खुलासा हुआ है। नागरिकों ने पर्यावरण सुरक्षा और आस्था के लिहाज से विक्रेताओं से मिट्‌टी की मूर्तियों को मांगा था, लेकिन मिट्‌टी की मूर्तियों के नाम पर पीओपी को थमाया गया। मनपा की ओर से 28 अगस्त से सभी जोन के विक्रेताओं की मूर्तियों की जांच और कार्रवाई का दावा किया गया है, लेकिन विसर्जन के दौरान दावों की कलई खुल रही है।

मूर्तियों का जोनस्तर पर विसर्जन

जोन टैंक संख्या मिट्‌टी मूर्ति पीओपी मूर्ति

लक्ष्मीनगर 3 655 10

धरमपेठ 16 357 17

हनुमाननगर 8 14 0

धंतोली 1 38 0

नेहरूनगर 2 32 0

सतरंजीपुरा 2 28 6

मंगलवारी 1 28 3

Created On :   11 Sept 2024 11:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story