महायुति: आत्राम की भविष्यवाणी - जिसके ज्यादा विधायक, मुख्यमंत्री भी उसी का होगा

आत्राम की भविष्यवाणी - जिसके ज्यादा विधायक, मुख्यमंत्री भी उसी का होगा
  • अजित पवार को राजनीति में पीछे करने का प्रयास उनके घर से ही हुआ
  • महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर मंत्री आत्राम का बयान
  • 80 से 90 सीटों पर राकांपा अजित की विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महायुति अर्थात भाजपा गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर सवाल पर राकांपा अजित गुट के नेता व अन्न एवं औषधि प्रशासन मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम ने कहा है कि जिस दल के ज्यादा विधायक होंगे, मुख्यमंत्री भी उसी का होगा। अजित पवार के एक बयान का समर्थन करते हुए कहा कि शरद पवार ने अजित पवार को दरकिनार रखने का काम किया। अजित पवार को उनके घर में पीछे रखने का प्रयास किया गया। विधानसभा चुनाव के लिए राकांपा अजित ने सभी सीटों पर तैयारी की है।

80 से 90 सीटों की मांग महायुति से की जाएगी। गुरुवार को आत्राम ने अपने आवास पर संवाद माध्यम के प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अजित पवार में सक्षम नेतृत्व क्षमता है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से अधिक सीट जीतने के बाद भी शरद पवार ने अजित पवार को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया। उनकी राजनीति समाप्त करने का प्रयास किया गया। अजित पवार नाराज हुए तो उसमें गलत क्या है। अजित पवार ने यह भी कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री का पद आफर होता तो वे महायुति में विधायक ही नहीं पूरी राकांपा को लेकर आते। अजित पवार अपनी क्षमता के आधार पर ही बोलते हैं।

कुर्सी एक, दावेदार तीन

महाविकास आघाडी में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर आत्राम ने कहा कि कुर्सी एक और दावेदार तीन है। चुनाव के बाद ही आघाडी को दिखेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। लोकसभा चुनाव में एक से दो डिजिट के आंकड़े पर पहुंची कांग्रेस में प्रत्येक नेता मुख्यमंत्री बनने के इच्छुक हैं।

Created On :   8 Aug 2024 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story