- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उपराजधानी में 798 पीओपी की...
कार्रवाई: उपराजधानी में 798 पीओपी की मूर्तियां जब्त, व्यवस्थापन के लिए एमपीसीबी को भेजा पत्र
- पीओपी की प्रतिबंधित 798 गणेश प्रतिमाओं को जब्त किया
- मूर्तियों को नष्ट करने मांगा निर्देश
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका की ओर से शहर में पीओपी की प्रतिबंधित 798 गणेश प्रतिमाओं को जब्त किया गया है। इन मूर्तियों को प्रत्येक जोन कार्यालयों में संकलन किया गया है। मूर्तियों के उचित रूप में व्यवस्थापन के लिए महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल को पत्र भेजा गया है। मनपा की ओर से निर्देश मिलने के बाद मूर्तियों का व्यवस्थापन किया जाएगा। मनपा के उपद्रव शोध पथक की ओर से 28 अगस्त से शहर में पीओपी की मूर्तियों की जांच आरंभ की गई। गणेश प्रतिमाओं की बिक्री करने वाली 10 जोन की सभी दुकानों में औचक जांच कर मूर्तियों को जब्त किया गया है। उपद्रव शोध पथक के करीब 100 जवानों की ओर से शनिवार को गणेश स्थापना तक शहर में 830 दुकानों की जांच की गई, इस दौरान 91 मूर्ति विक्रेताओं की दुकानाें में पीओपी की मूर्तियों को जब्त किया गया। इन दुकानदारों से 798 पीओपी की पाबंद मूर्तियों को जब्त कर 9 लाख 10 हजार रुपए का दंड किया गया है। मनपा आयुक्त की ओर से एनडीएस पथक को सभी दुकानों में दोबारा से जांच करने का भी निर्देश दिया गया था, जांच में दोबारा से पीओपी की मूर्तियों की बिक्री पाएं जाने पर विक्रेता का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जानी थी, लेकिन अब तक शहर में एक भी दुकान में दोबारा से पीओपी की मूर्तियों की बिक्री नहीं पाई गई है।
मूर्तियों को नष्ट करने मांगा निर्देश
मनपा के घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष की ओर से जब्त मूर्तियों के व्यवस्थापन को लेकर दुविधा की स्थिति बन गई है। ऐसे में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल को पत्र भेजकर निर्देश मांगा गया है। जब्त पीओपी की मूर्तियों के व्यवस्थापन को लेकर सलाह और निर्देश मांगा गया है। पिछले साल भी एमपीसीबी से निर्देश मांगा गया था, लेकिन एमपीसीबी से कोई पहल नहीं होने पर मनपा ने अपने स्तर पर व्यवस्थापन किया था। इस बार भी एमपीसीबी से निर्देश नहीं मिलने पर शहर के दलदल वाले स्थान पर मूर्तियों का श्रद्धापूर्वक विसर्जन कर दबाने का फैसला लिया जाएंगा।
एमपीसीबी को पत्र भेजा
डॉ गजेन्द्र महल्ले, उपायुक्त, घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष, मनपा के मुताबिक शहर में गणेशोत्सव के लिए होनेवाली मूर्तियों की जांच की गई। इस जांच में शहर में करीब 798 पीओपी की प्रतिबंधित मूर्तियों को जब्त किया गया है। इन मूर्तियों के व्यवस्थापन के लिए प्रदूषण नियंत्रण मंडल से सलाह मांगी गई है। सलाह और निर्देश मिलने पर मूर्तियों का उचित रूप में व्यवस्थापन किया जाएंगा।
Created On :   8 Sept 2024 6:22 PM IST