कृत्रिम टैंक की व्यवस्था: पाबंदी के बाद भी पीओपी की 69 मूर्तियां मिलीं, खोखले साबित हो रहे प्रशासन के दावे

पाबंदी के बाद भी पीओपी की 69 मूर्तियां मिलीं, खोखले साबित हो रहे प्रशासन के दावे
  • पांच दिनों के गणेश विसर्जन के लिए 64 स्थानों पर कृत्रिम टैंक की व्यवस्था की थी
  • पाबंदी के बाद भी पीओपी की 69 मूर्तियां मिलीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका के घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष ने पांच दिनों के गणेश विसर्जन के लिए 64 स्थानों पर कृत्रिम टैंक की व्यवस्था की थी, बेहतर व्यवस्था के तमाम दावों के बाद भी नागरिकों को परेशान होना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर पीओपी मूर्तियों पर पाबंदी और रोकथाम के दावे भी खोखले नजर आ रहे हैं। पांच दिनों के विसर्जन में 2942 में करीब 69 पीओपी की मूर्तियां मिली हैं। इसके पहले देढ़ दिनों के विसर्जन में 1822 मूर्तियों में 60 और तीन दिनों के विसर्जन में 1152 मूर्तियों में 36 पीओपी की मूर्तियां मिली थीं। ऐसे में मनपा प्रशासन पीओपी की मूर्तियों की जब्ती, रोकथाम और प्रतिबंध में पूरी तरह से विफल साबित हुआ है।

गुरूवार तक पांच दिनों के विसर्जन में 7 जोन में 2942 मूर्तियों का विसर्जन हुआ है, इनमें 2873 मिट्‌टी और 69 पीओपी की मूर्तियां मिली हैं। हाईकोर्ट के निर्देश पर मनपा प्रशासन ने कड़ी सख्ती बरतते हुए बड़े पैमाने पर विक्रेताओं की जांच और जब्ती कार्रवाई का दावा किया था। शहर में सर्वाधिक पीओपी मूर्तियां धरमपेठ जोन में 36 और नेहरूनगर में 8, सतरंजीपूरा में 4 और मंगलवारी जोन में 7 मूर्तियां पाई गईं। इससे पहले देढ़ दिनों के विसर्जन में 1762 में से 60 और तीन दिनों के विसर्जन में 1152 में से 36 पीओपी की मूर्तियां मिली थीं। नागरिकों की ओर से मिट्‌टी की मूर्ति की मांग करने पर भी विक्रेताओं ने धोखाधड़ी की है। मनपा की ओर से पुरजोर प्रयास नहीं होने से नागरिकों की आस्था से खिलवाड़ हुआ है।

धरमपेठ जोन अछूता रहा

मनपा प्रशासन ने पारंपारिक मूर्तिकार संगठन की सहायता से रामनगर मैदान में मिट्‌टी की गणेश प्रतिमाओं की बिक्री केन्द्र आरंभ किया था। इस केन्द्र के माध्यम से 1100 से अधिक मूर्तियों की बिक्री हुई है। इसके बाद भी इस जोन में ही सर्वाधिक पीओपी की मूर्तियां विसर्जन में पाई जा रही है। पिछले साल भी शहर में 10 जोन अंतर्गत 1 लाख 48 हजार 112 मूर्तियों का विसर्जन हुआ था, इनमें से 7189 पीओपी की मूर्तियां पाई गई थी। वहीं दूसरी ओर धरमपेठ जोन में 26082 मूर्तियों के विसर्जन में 2714 पीओपी की मूर्तियां मिलीं थी। इन तथ्याें की जानकारी होने के बाद भी मनपा ने धरमपेठ जोन में ध्यान केन्द्रित नहीं किया।

मूर्तियों का जोनस्तर पर विसर्जन

जोन

टैंक संख्या

मिट्‌टी मूर्ति

पीओपी मूर्ति

लक्ष्मीनगर

4

1260

8

धरमपेठ

46

752

36

हनुमाननगर

8

46

0

धंतोली

1

278

6

नेहरूनगर

2

377

8

सतरंजीपूरा

2

14

4

मंगलवारी

1

146

7

कुल

64

2873

69

Created On :   12 Sept 2024 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story