- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महायुति और महाआघाडी में नहीं खत्म...
सियासी मंथन: महायुति और महाआघाडी में नहीं खत्म हो रहा सीटों के बंटवारे का इंतजार, घंटों बैठक
- अमित शाह ने 12 घंटे में दो बार बैठक की, फिर भी नहीं बनी बात
- आघाडी की बैठक में पवार, ठाकरे और आंबेडकर आए फिर भी नहीं हुआ फैसला
- नहीं खत्म हो रहा सीटों के बंटवारे का इंतजार
डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महायुति और महाविकास आघाडी दोनों ही गठबंधनों में सीटों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची लगातार जारी है। महायुति के तीनों दलों भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और राकांपा (अजित) में सीटों के बंटवारे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लगातार दो दिनों तक राज्य के नेताओं के साथ बैठक की लेकिन इन दोनों बैठकों में सीटों के बंटवारे पर आम राय नहीं बन सकी। सूत्रों का कहना है कि अमित शाह ने एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के साथ 12 घंटे में दो बार बैठक की, लेकिन दोनों ही बैठकों में तीनों दल सीट बंटवारे के फाईनल तक नहीं पहुंच पाए। उधर महाविकास आघाडी के चारों दलों राकांपा (शरद), शिवसेना (उद्धव), कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख नेताओं शरद पवार, उद्धव ठाकरे, बालासाहेब थोरात और प्रकाश आंबेडकर की मौजूदगी में बैठक हुई। चार घंटे तक चली बैठक में भी आघाडी के दलों में सीटों का बंटवारा नहीं हो सका।
महाराष्ट्र भाजपा के नेता जब बैकफुट पर आ जाते हैं तो फिर कमान भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह संभालते हैं। ऐसा ही महायुति में सीटों के बंटवारे को लेकर भी हुआ। अमित शाह ने मंगलवार रात युति में सीटों के बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से लगभग 2 घंटे तक सह्याद्री अतिथि गृह पर चर्चा की। जिसमें सीटों का लेखा-जोखा पेश किया गया। सूत्रों का कहना है कि शिंदे गुट ने अमित शाह के सामने 18 सीटों का प्रस्ताव रखा, जबकि अजित गुट ने भी राज्य में 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही। लेकिन अमित शाह ने दोनों ही नेताओं के प्रस्तावों को ठुकरा दिया। इस बैठक में लोकसभा क्षेत्रों के समीकरणों को लेकर भी चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार शाह ने शिंदे और अजित को मौजूदा हालातों से भी रूबरू कराया।
सर्वे को बनाया आधार
अमित शाह के साथ मंगलवार रात हुई बैठक में जहां शिंदे, फडणवीस और अजित पवार मौजूद थे। वहीं बुधवार को इन तीनों नेताओं के आलावा अजित गुट के सुनील तटकरे, प्रफुल्ल पटेल और भाजपा के आशीष शेलार भी बैठक में मौजूद रहे। सूत्रों से जानकारी मिली है कि अमित शाह ने बुधवार सुबह हुई बैठक में शिंदे और अजित गुट को 10 सीटों से भी कम का ऑफर दिया। इसके पीछे की वजह शाह ने उनके द्वारा किए गए सर्वे और आईबी की रिपोर्ट को भी बताया। शिंदे गुट ने मुंबई में दो लोकसभा सीटों की मांग की है, जिस पर भी बैठक में कोई सहमति नहीं बन सकी। सूत्रों का कहना है कि अमित शाह शिंदे और अजित के साथ हुई बैठक की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ साझा करेंगे। इसके बाद सीटों के बंटवारे पर कोई सहमति बन सकेगी।
महा विकास आघाडीः चार घंटे की बैठक में भी अंतिम निर्णय नहीं
उधर महाविकास आघाडी की भी बुधवार को बैठक हुई। जिसमें शरद पवार, उद्धव ठाकरे, बालासाहेब थोरात के आलावा वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर भी मौजूद रहे। सूत्रों का कहना है कि आघाडी की 4 घंटे तक चली बैठक में सभी नेताओं ने उन सीटों के बंटवारे पर चर्चा की जहां पर बात अटकी हुई है। वीबीए के एक नेता ने बताया कि दरअसल आंबेडकर चाहते हैं कि जिस लोकसभा सीट पर जिस समाज का वोट बैंक ज्यादा हो, उसे वहां से टिकट दिया जाए। अगर इस बीच चारों दलों में सीटों की अदला-बदली की जरूरत भी पड़ी तो वह भी करना चाहिए। आघाडी के नेताओं ने 9 मार्च को एक बार फिर आंबेडकर को बैठक के लिए बुलाया है।
11 मार्च को कांग्रेस की छानबीन समिति की बैठक
इस बीच 11 मार्च को प्रदेश कांग्रेस की चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी (छानबीन समिति) की भी बैठक होगी जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है। सूत्रों का कहना है कि आघाडी में 48 सीटों में से 39 सीटों पर सभी दलों में सहमति बन चुकी है। अब बातचीत सिर्फ 9 सीटों को लेकर ही चल रही है। उधर राज्यसभा के पूर्व सांसद छत्रपति संभाजी राजे ने आगामी लोकसभा चुनाव कोल्हापुर सीट से लड़ने से इंकार कर दिया है। राजे ने कहा कि मैंने अपने पिता छत्रपति शाहू महाराज के लिए सीट छोड़ी है। दूसरी ओर भाजपा के राज्यसभा सांसद धनंजय महाडिक ने संभाजी राजे के चुनाव न लड़ने के फैसले पर हैरानी जताई है। गौरतलब है कि शरद पवार ने शाहू महाराज से कुछ दिनों पहले मुलाकात की थी।
राकांपा (अजिक) की बैठक में 16 सीटों की समीक्षा
राकांपा (अजित) ने बुधवार को भी कई लोकसभा सीटों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। दो दिनों तक चली इस बैठक में अजित पवार ने पार्टी के नेताओं को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा। बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने कहा कि दो दिनों तक चली बैठक में हमने 16 लोकसभा सीटों का जाएजा लिया। भुजबल ने कहा जल्द ही युति में सीटों का बंटवारा हो जाएगा, जिसके बाद कार्यकर्ताओं को युति के हमारे साथी दलों के साथ मिलकर काम करना होगा।
शरद पवार ने दिल्ली में बुलाई बैठक
राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार ने 9-10 मार्च को दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं की बैठक बुलाई है। जिसमें महाराष्ट्र के आलावा दूसरे राज्यों में राकांपा (शरद) के चुनाव लड़ने पर चर्चा होगी। राकांपा (शरद) के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने कहा कि पिछले चुनाव भी कई राज्यों में पार्टी ने उम्मीदवार उतारे थे। इसलिए इस चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से चर्चा कर फैसला किया जाएगा।
Created On :   7 March 2024 9:30 AM IST