हफ्ता वसूली मामला: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भतीजा रिजवान समेत तीन विशेष अदालत से हुए बरी

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भतीजा रिजवान समेत तीन विशेष अदालत से हुए बरी
  • अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भतीजा रिजवान कासकर समेत तीन बरी
  • विशेष अदालत से हफ्ता वसूली के मामले में सुनाया फैसला
  • रिजवान समेत दो कारोबारियों के रिहाई का रास्ता साफ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने शुक्रवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे रिजवान कासकर समेत दो व्यापारियों को हफ्ता वसूली के मामले में बरी कर दिया। 5 साल बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ है। उन पर कराची स्थित गैंगस्टर फहीम मचमच से एक व्यवसायी को धमकी दिलवा कर हफ्ता मांगने का आरोप था।

दाऊद के राइट हैंड छोटा शकील के इशारे पर गैंगस्टर फहीम मचमच ने एक व्यापारी लेनदेन के मामले में फोन कर धमकी दी थी। एक व्यापारी 15 लाख 50 रुपए की रकम नहीं दे रहा था। आरोप है कि व्यवसायी अहमदराजा अफरोज वधारिया, अशफाक तौलियावाला और इकबाल कासकर के बेटे रिजवान ने फहीम मचमच से व्यापारी को धमकी दिलाई।

मुंबई पुलिस के हफ्ता निरोधक दस्ते ने 15 जून 2019 को व्यापारी की शिकायत पर रजिवान, अहमदराजा और अशफाक को गिरफ्तार किया था। मचमाच की 2021 में कराची में कोरोना के दौरान मौत हो गई थी। उनके कॉल डेटा रिकॉर्ड (सीडीआर) गैंगस्टर मचमच के संपर्क में होने की पुष्टि हुई थी। उनके पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाया गया था।


Created On :   12 April 2024 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story