- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अदालत के आदेश के बाद जारी हुई...
शिक्षा का कानून:: अदालत के आदेश के बाद जारी हुई आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के प्रवेश की सूची
- आरटीई लॉटरी में 93 हजार 9 विद्यार्थियों को मिली जगह
- 22 जुलाई से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया
- 71 हजार से ज्यादा विद्यार्थी प्रतीक्षा सूची में
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिक्षा का कानून (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीटों पर दाखिले का इंतजार शनिवार को खत्म हो गया और इस साल 93 हजार 9 लॉटरी विजेताओं की सूची जारी कर दी गई। 71 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची में भी रखा गया है। 22 जुलाई से रजिस्ट्रेशन आवेदन के दौरान दिए गए नंबरों पर एसएमएस भेजे जाएंगे। इसके बाद 23 से 31 जुलाई के बीच अभिभावकों को आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र का प्रिंट और दूसरे दस्तावेजों की तहसील स्तर पर बनाई गई समिति से जांच करानी होगी। इसके बाद संबंधित स्कूल में जाकर विद्यार्थी का दाखिला कराना होगा।आरटीई की लॉटरी शिक्षा आयुक्त ने 7 जुलाई को ही निकाली थी, लेकिन मामला अदालत में होने के चलते आखिरी फैसले तक सूची जारी नहीं की गई थी।
आरटीई के नियमों में राज्य सरकार ने बदलाव कर दिया था। जिसके बाद जिन विद्यार्थियों के घर से 1 किलोमीटर के दायरे में सरकारी या अनुदानित स्कूल थे उनके लिए आरटीई के तहत उन्हीं स्कूलों में दाखिला दिया जाना था। लेकिन बाद में इस आदेश को अदालत में चुनौती दी गई और अदालत ने सरकार के आदेश को खारिज कर पुरानी प्रक्रिया के तहत निजी स्कूलों में आरटीई के दाखिले का आदेश जारी किया।
मुंबई के 4,735 विद्यार्थियों की लॉटरी _ मुंबई शहर और उपनगर के 338 निजी स्कूलों में 4 हजार 735 विद्यार्थियों का नाम आरटीई लॉटरी विजेताओं की सूची में है। शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक व प्राथमिक निजी स्कूल) राजू तडवी ने अभिभावकों से आग्रह किया कि अगर किसी आवेदक को एसएमएस न आया हो तो वे वेबसाइट से आवेदन की स्थिति की जांच कर दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
पुणे में सबसे ज्यादा विजेता _ पुणे के 970 स्कूलों में आरटीई के दाखिले के लिए 16 हजार 337 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। सबसे ज्यादा 48 हजार 155 आवेदन भी इसी जिले में आए थे। ठाणे जिले के भी 643 स्कूलों में दाखिले के लिए 9,597 विद्यार्थियों का चयन लॉटरी के जरिए हुआ है। पालघर जिले में 2,677 जबकि रायगड जिले में 3,516 विद्यार्थियों ने आरटीई के दाखिले की लॉटरी जीती है।
आरटीई में शामिल कुल स्कूल और उपलब्ध सीटें
प्रक्रिया में शामिल कुल स्कूल- 9217
दाखिले के लिए उपलब्ध सीटें-1,05,223
दाखिले के लिए कुल आवेदन-242516
लॉटरी विजेता-93009
प्रतीक्षा सूची-71276
Created On :   20 July 2024 8:09 PM IST