मदद: महाराष्ट्र के 31 जिलों की 152 गौशालाओं के लिए अनुदान देगी राज्य सरकार

महाराष्ट्र के  31 जिलों की 152 गौशालाओं के लिए अनुदान देगी राज्य सरकार
  • नई संशोधित गोवर्धन गोवंश सेवा केंद्र योजना लागू
  • ईयर टैगिंग के बगैर गौशाला के पशुओं को नहीं मिलेगा अनुदान
  • पहली किश्त के रूप में 60 प्रतिशत राशि मिलेगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने नई संशोधित गोवर्धन गोवंश सेवा केंद्र योजना लागू करने के लिए मंजूरी दी है। ठाणे, पालघर, रायगड, रत्नागिरी, नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा, वर्धा समेत 31 जिलों के 152 गौशालाओं के लिए अनुदान देने का फैसला किया है। केवल ईयर (कान) टैगिंग और भारत पशुधन प्रणाली पर पंजीयन वाले पशु ही अनुदान के लिए पात्र होंगे। यूआईडी टैगिंग के तहत पशुओं की पहचान के लिए उनके कान में एक टैग लगाया जाता है। सरकार के पशुसंवर्धन व दुग्ध व्यवसाय विभाग ने अनुदान देने के संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक गौशालाओं को 15 लाख से 25 लाख रुपए तक का अनुदान देने का फैसला लिया गया है।

गौशालाओं को अनुदान की पहली किश्त के रूप में 60 प्रतिशत राशि देने को मान्यता दी गई है। अनुदान के लिए पात्र गौशालाओं के पशुओं की गणना जिला पशुसंवर्धन उपायुक्त को प्रमाणित करना आवश्यक होगा। जिला पशुसंवर्धन उपायुक्त द्वारा प्रमाणित करने के बाद ही अनुदान वितरित किया जाएगा। गौसेवा करने वाली संस्थाओं को पशुसंवर्धन आयुक्त के साथ करार करना भी अनिवार्य होगा। अनुदान के लिए पात्र गौशाला के खर्च के बजट को प्रशासनिक और वित्तिय मंजूर देने का अधिकार पशुसंवर्धन आयुक्त के पास होगा। सरकार का कहना है कि महाराष्ट्र प्राणी रक्षा (संशोधन) अधिनियम 1995 के तहत राज्य में गोवंशीय प्राणियों के हत्या पर रोक है। इससे पशुओं की संख्या अधिक हो गई है। इससे पशुपालकों के लिए पशुओं को संभालना कठिन हो गया है। इसके मद्देनजर सरकार ने साल 2017 में प्रत्येक जिले में एक गौवंश सेवा केंद्र योजना लागू करने के लिए मंजूर दी थी। अब सरकार ने योजना का दायरा बढ़ाकर संशोधित गोवर्धन गौवंश सेवा केंद्र योजना को लागू करने का फैसला किया है।

इन जिलों के गौशालाओं को अनुदान मंजूर

राज्य के ठाणे, पालघर, रायगड, रत्नागिरी, नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा, वर्धा, अमरावती, बुलढाणा, अकोला, वाशिम, यवतमाल, नाशिक, अहमदनगर, जलगांव, धुलिया, नंदूरबार, छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड़, नांदेड़, धाराशिव, परभणी, हिंगोली, लातूर, पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर और कोल्हापुर जिले के कुल 152 गौशालाओं के लिए अनुदान मंजूर किया गया है।

किस गौशाला को मिला अनुदान

तहसील जिला पशु संख्या मंजूर अनुदान

भायंदर पश्चिम गोसेवा परिषद केशवसृष्टी गोशाला 275 25 लाख

भिवंडी भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद 252 25 लाख

कल्याण माऊली गोवर्धन गौशाला 1966 25 लाख

मुरबाड श्री रामकृष्ण गोशाला सेवाभावी संस्था, तोंडली 321 25 लाख

पालघर श्री पालघर अभय जीवदया ट्रस्ट आबाचापाडा देवखोप 974 25 लाख

वसई श्री मुंबई जीवदया मंडली 1285 25 लाख

तलासरी श्री घाटकोपर सार्वजनिक जीवदया खातू 254 25 लाख

वाडा श्री राम दृष्टि गोशाला सेवा संस्था 220 25 लाख

नागपुर में इन्हें मिलेगी अनुदान

तहसील जिला पशु संख्या मंजूर अनुदान

काटोल सती अनुसया माता गोरक्षण संस्थान पारडसिंगा 397 25 लाख

नागपुर गोरक्षण सभा धंतोली 817 25 लाख

उमरेड श्रीकृष्ण गौसेवा संस्था 447 25 लाख

Created On :   17 Feb 2024 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story