- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुले ने कहा - गृहमंत्री फडणवीस का...
निशाना: सुले ने कहा - गृहमंत्री फडणवीस का इस्तीफा लें मुख्यमंत्री शिंदे
- राज्य में हो रही हिंसा को लेकर लगातार भाजपा नेता पर हमला बोल रही हैं राकांपा सांसद
- गृहमंत्री फडणवीस का इस्तीफा लें मुख्यमंत्री शिंदे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठा आरक्षण आंदोलन में हुई हिंसा को लेकर राकांपा (शरद) सांसद सुप्रिया सुले ने उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर लगातार हमला बोल रही हैं। बुधवार को उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को फडणवीस से इस्तीफा ले लेना चाहिए। क्योंकि फडणवीस मराठा आरक्षण आंदोलन में हुए लाठीचार्ज, महिला सुरक्षा, पुणे के कोयता गैंग व ड्रग माफिया से निपटने में पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं।
बुधवार को विधानभवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में सुप्रिया ने दावा करते हुए कहा कि मराठा आरक्षण के मुद्दे पर सत्तारूढ़ विधायकों का मुख्यमंत्री पर विश्वास नहीं है। क्योंकि मंगलवार को सत्ताधारी विधायक मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की बजाय राजभवन में आंदोलन कर रहे थे। सुप्रिया ने कहा कि राज्य में मराठा, धनगर, लिंगायत और मुस्लिम समाज के आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है। सुप्रिया ने कहा कि साल 2014 में फडणवीस पुणे के बारामती में मेरे घर के सामने आकर धनगर समाज को भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक में आरक्षण देने की बात कही थी। भाजपा के सत्ता में रहते हुए 10 साल पूरे होने वाले हैं। लेकिन अभी तक धनगर समाज को आरक्षण नहीं मिला है।
भाजपा से संभलकर रहे अजित
सुप्रिया ने कहा कि फडणवीस ने गत दिनों कहा था कि यदि मुख्यमंत्री को अयोग्यता मामले में अयोग्य करार दिया जाएगा तो उन्हें विधान परिषद में भेजा जाएगा। इसका मतलब है कि फडणवीस जानते हैं कि शिंदे अयोग्य घोषित होने वाले हैं। यानी फडणवीस ने भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना (शिंदे) को फंसाया है। इसलिए मेरी राकांपा (अजित) से अपील है कि भाजपा के संभलकर रहे। भाजपा धोखा देने वाली पार्टी है।
Created On :   1 Nov 2023 9:12 PM IST