- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गोरेगांव-बोरीवली पांचवीं छठी लाइन...
प्राइवेट बिल्डिंग स्ट्रक्चर रोड़ा: गोरेगांव-बोरीवली पांचवीं छठी लाइन परियोजना में देरी के संकेत, दो लोग पहुंचे कोर्ट
- पांचवीं छठी लाइन परियोजना में देरी
- जून में कांदिवली तक बन जाएंगी दो नई रेल लाइन
- मुंबई सेंट्रल से विरार तक 4 लाइन पर सिर्फ लोकल चलेगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई, सुजीत गुप्ता। गोरेगांव से बोरीवली के बीच बिछाई जा रही पांचवीं छठी लाइन परियोजना के अंतर्गत बिछाई जा रही दो नई रेल लाइन के निर्माण कार्य में विलंब होने की आशंका जताई जा रही है। पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, बोरीवली में जहां दो नई लाइन बिछाई जानी हैं वहां प्राइवेट बिल्डिंग का स्ट्रक्चर है। इस परियोजना के लिए यह स्ट्रक्चर तोड़ा जाना है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग स्ट्रक्चर से संबंधित 14 लोगों में से 12 लोगों का समझौता रेलवे के साथ हो गया है, लेकिन 2 लोग इस मामले को लेकर कोर्ट चले गए हैं। इससे अब पांचवीं छठी लाइन में देरी की संभावना है।
-जून में कांदिवली तक बन जाएंगी दो नई रेल लाइन
लोकल और मेल एक्सप्रेस ट्रेन के लिए स्वतंत्र कॉरिडोर बनाने के लिए पश्चिम रेलवे के उपनगरीय मार्ग पर मुंबई सेंट्रल से बोरीवली के बीच दो अतिरिक्त लाइन बिछाई जानी हैं। फिलहाल मुंबई सेंट्रल से गोरेगांव तक पांचवीं छठी लाइन का काम पूरा हो चुका है। अब दूसरे चरण में गोरेगांव से बोरीवली के बीच पांचवीं छठी लाइन के ट्रैक वर्क का काम शुरू किया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आगामी तीन महीने में जून 2024 तक दो नई रेल लाइन कांदिवली तक बनकर तैयार हो जाएंगी। बोरीवली में बिल्डिंग स्ट्रक्चर से संबंधित मामला कोर्ट में चला गया है, इसलिए बोरीवली तक नई लाइन बिछाने की डेडलाइन तय नहीं की गई है।
-मुंबई सेंट्रल से विरार तक 4 लाइन पर सिर्फ लोकल चलेगी
पिछले कुछ वर्ष में अंधेरी से विरार मार्ग पर रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ी है। इसे कम करने के लिए रेलवे मुंबई सेंट्रल से विरार तक दो अतिरिक्त लाइन बना रही है। इसके बाद इस रूट पर कुल 6 रेल लाइन हो जाएंगी। इनमें से 4 लाइन पर लोकल ट्रेन चलेंगी, जबकि 2 लाइन पूरी तरह से लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए होंगी।
-गोरेगांव तक बन चुकी है पांचवीं और छठी लाइन
बोरीवली तक छठी लाइन बनाने का काम पश्चिम रेलवे कर रही है, जिसमें गोरेगांव तक पांचवीं और छठी लाइन बनाई जा चुकी है। बोरीवली से विरार तक फिलहाल 4 ही ट्रैक हैं, जिन्हें लंबी दूरी और लोकल ट्रेनें शेयर करती हैं। विरार से डहाणू रोड के बीच भी मुंबई रेल विकास निगम (एमआरवीसी) द्वारा दो और लाइन बनाने का काम किया जा रहा है।
सुमित ठाकुर, सीपीआरओ, पश्चिम रेलवे के मुताबिक बोरीवली में पांचवीं-छठी लाइन परियोजना का काम तय समय पर पूरा नहीं होगा पाएगा। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्राइवेट बिल्डिंग स्ट्रक्चर से संबंधित मामले को लेकर दो लोग कोर्ट में चले गए हैं। इससे इस प्रोजेक्ट में थोड़ा विलंब हो रहा है। जून 2024 तक यह लाइन कांदिवली तक बनाकर तैयार होगी।
Created On :   31 March 2024 2:21 PM GMT