सवालिया निशान: मोदी बताएं कि मुस्लिमों के नमक का कर्ज अदा किया है या नहीं - उद्धव ठाकरे

मोदी बताएं कि मुस्लिमों के नमक का कर्ज अदा किया है या नहीं - उद्धव ठाकरे
  • बोले केंद्र की एनडीए सरकार कितने दिन चलेगी, यह पता नहीं
  • जनता ने दिखा दिया है कि भाजपा का दावा कितना खोखला
  • प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी जगहों पर भाजपा सपाट हो गई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वोट जिहाद के मुद्दे को लेकर भाजपा पर जमकर प्रहार किया है। भाजपा लगातार दावा कर रही है कि शिवसेना (उद्धव) को मुंबई में मराठी नहीं बल्कि मुस्लिम समाज के वोटों पर जीत मिली है। इस पर भड़के उद्धव ने कहा कि वोट जिहाद का मतलब क्या होता है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरा सवाल है कि उन्होंने पहले कहा था कि उनका बचपन मुस्लिम परिवारों के सानिध्य में बीता है। मोदी ईद के त्यौहार पर मुस्लिमों के घर खाना खाते थे। अब मोदी को बताना चाहिए कि उन्होंने मुस्लिमों के नमक का कर्ज अदा किया है अथवा नहीं? शनिवार को यशवंतराव चव्हाण सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में उद्धव ने कहा कि नमक का इस्तेमाल शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के भोजन में होता है।

मोदी को बताना चाहिए कि उन्होंने मुस्लिमों के घर पर शाकाहारी और मांसाहारी में से कौन सा भोजन किया था?

उद्धव ने कहा कि शिवसेना (उद्धव) को मराठी वोट क्यों कम मिलेंगे? मुंबई को लूटने वालों को मराठी भाषी लोग कभी वोट नहीं देंगे। जो लोग एम फैक्टर की बात करते हैं। एम मतलब मराठी भी होता है। लोकसभा चुनाव में मराठी, सिख समेत सभी जाति और धर्मों के लोगों ने महाविकास आघाड़ी को वोट दिया है। उद्धव ने कहा कि पहले देश में मोदी की सरकार थी। अब एनडीए सरकार हो गई थी। जैसे-तैसे मोदी का प्रधानमंत्री पद बचा है। अब यह कहा नहीं जा सकता है कि एनडीए सरकार कितने दिन तक चलेगी?

हमारा मुद्दा झूठा तो उनका क्या था : उद्धव ने कहा कि भाजपा दावा कर रही है कि महाविकास आघाड़ी ने संविधान बदलने के बारे में झूठा प्रचार किया। लेकिन लोकसभा चुनाव में मोदी ने नकली शिवसेना और नकली संतान, मंगलसूत्र चुराने, बिजली का कनेक्शन खंडित करने, नल की टोंटी ले जाने, भैंस चुराने के बारे में इंडिया गठबंधन के बारे में जो दावा जो कियया था। वह सच था या झूठ? उद्धव ने कहा कि पूरे देश में ऐसा वातावरण बन गया था कि भाजपा के खिलाफ कोई लड़ नहीं सकता था। लेकिन लोकसभा चुनाव में जनता ने दिखा दिया है कि भाजपा का दावा कितना खोखला है।

भाजपा मुक्त राम : उद्धव ने कहा कि मैंने बीते 23 जनवरी को नाशिक की एक सभा में कहा था कि हमें भाजपा मुक्त राम चाहिए। लोकसभा चुनाव में अयोध्यावासी और उत्तर प्रदेश को लोगों ने भाजपा मुक्त राम करके दिखाया है। प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी जगहों पर भाजपा सपाट हो गई है।

पवार का मोदी पर कटाक्ष : राकांपा (शरद) के अध्यक्षजनता ने दिखा दिया है कि भाजपा का दावा कितना खोखलाशरद पवार ने महाराष्ट्र में भाजपा को लगे झटके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार कटाक्ष किया। पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने महाराष्ट्र में 18 सभाएं और एक रोड किया था। इसमें से अधिकांश सीटों पर महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों के उम्मीदवारों को जीत मिली है। मैं इसके लिए मोदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। अब विधानसभा चुनाव में मोदी जीतनी ज्यादा सभाएं करेंगे। महाविकास आघाड़ी उतना अधिक बहुमत के करीब पहुंचेगी। पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्याज के अलावा दूसरे उपज के किसान भी भाजपा से नाराज थे। मुझे नहीं लगता है कि भाजपा को लेकर किसानों का रोष कम हुआ है।

Created On :   15 Jun 2024 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story