- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्टार प्रचारकों की सूची में दूसरी...
विरोध: स्टार प्रचारकों की सूची में दूसरी पार्टी के नेताओं के नाम शामिल करने पर शिवसेना (शिंदे) और भाजपा के खिलाफ शिकायत
- राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
- बताया जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77(1) का उल्लंघन
- दोनों पार्टियों को दूसरी पार्टियों के नेताओं के नाम हटाने की मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दूसरी पार्टियों के नेताओं का नाम अपने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल करने को लेकर राकांपा शरदचंद्र पवार ने चुनाव आयोग से भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना के खिलाफ शिकायत की है।
। दरअसल शिंदे गुट के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी और रामदास आठवले के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार का नाम है। इसके अलावा प्रचारकों की जो सूची जारी हुई है उनमें नेता जो संवैधानिक पद संभाल रहे हैं जैसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री आदि वह लिखा हुआ है। राकांपा शरदचंद्र पवार ने इसे भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। इसी तरह भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में सहयोगी दलों के नेताओं एकनाथ शिंदे और अजित पवार का नाम शामिल है।
राकांपा शरदचंद्र पवार ने चुनाव आयोग को भेजे गए शिकायती पत्र में लिखा है कि यह जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77(1) का उल्लंघन है। नियमों के मुताबिक जो व्यक्ति पार्टी का सदस्य नहीं है उसे पार्टी का नेता नहीं बताया जा सकता। राकांपा शरदचंद्र पवार ने मांग की है कि दोनों पार्टियों को दूसरी पार्टियों के नेताओं को नाम अपनी स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने के निर्देश दिए जाएं। साथ ही स्टार प्रचारकों के नाम के आगे उनके द्वारा संभाले जाने वाले संवैधानिक पद का भी जिक्र नहीं होना चाहिए।
Created On :   30 March 2024 7:12 PM IST