हादसा: परेल में पुल पर डंपर से टकराया स्कूटर, 2 युवतियों सहित 3 की दर्दनाक मौत

परेल में पुल पर डंपर से टकराया स्कूटर, 2 युवतियों सहित 3 की दर्दनाक मौत
  • दोपहिया पर सवार थे तीन लोग
  • दक्षिण मुंबई की तरफ जा रहे थे
  • 2 युवतियों सहित 3 की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मध्य मुंबई के परेल में मंगलवार सुबह एक पुल पर अनियंत्रित स्कूटर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गया। हादसे में दो युवतियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। स्कूटर एक युवक चला रहा था, जिस पर दोनों युवतियां सवार थीं। मृतकों में दो की पहचान तनीश पतंगे (24) और रेणुका ताम्रकर (25) के रूप में हुई है। एक की पहचान अभी नहीं हुई है। भोईवाडा पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह सवा छह बजे के आसपास हुआ। स्कूटर पर सवार तीनों दक्षिण मुंबई की ओर जा रहे थे। अचानक स्कूटर अनियंत्रित हो गया और डिवाइर पार करते हुए विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गया। स्कूटर के परखच्चे उड़ गए। गंभीर रूप से जख्मी तीनों को पुलिस ने केईएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

कॉलेज को दोस्त

जांच में पता चला है कि तीनों कॉलेज के दोस्त थे। इनमें से तनीश अधेंरी (पूर्व) के साकीनाका स्थित कॉल सेंटर में काम करता था। भोईवाडा पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है। आगे की जांच चल रही है। पुलिस ने आशंका जताई कि युवक को झपकी आने की वजह से दुर्घटना हुई होगी।

हादसा कितना भीषण था, इसका अंदाजा स्कूटर को देखकर लगाया जा सकता है। जो डंपर से इतनी जोर से टकराई कि उसका अगला हिस्सा बुरी तरह कुचल गया। जबकि डंपर ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। डंपर से टकराने के बाद तीनों को सिर पर गंभीर चोट लगी थी। स्कूटर डिवाइडर को पार करते हुआ विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकराया।

हादसे के बाद तीनों को तुरंत केईएम अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भोईवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची।

एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के शिकार तीनों लोग कॉलेज फ्रेंड थे और उनमें से एक साकीनाका में कॉल सेंटर में नौकरी करता था। दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है।

Created On :   16 Jan 2024 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story