- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्याज की मंहगाई से डरे सत्ताधारी...
मुंबई: प्याज की मंहगाई से डरे सत्ताधारी दल, एनसीसीएफ बेच रही 25 रुपए किलो प्याज
- प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने का नजारा
- मोबाईल वैन पर प्याज की बिक्री
- प्याज की मंहगाई से डरे सत्ताधारी दल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्याज की आसमान छूती कीमतें सत्ताधारी दलों को अक्सर रुलाती हैं। प्याज की मंहगाई के चलते चुनाव हार चुकी भाजपा इसकी मंहगाई से सावधान हो जाती है। भाजपा दीपावली के मौके पर महंगी प्याज के दाम से ग्राहकों को राहत देने की कोशिश में जुटी है। सस्ती प्याज बेंचने के लिए भाजपा ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) के माध्यम से मोबाइल वैन शुरू करवाया है।
मोबाइल वैन पर केंद्र सरकार के भारत ब्रांड के तहत 25 रुपए प्रति किलो की दर पर प्याज बेची जा रही है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि मुंबई के अलग-अलग इलाकों में लगभग 25 मोबाइल वैन पर प्याज बेचा जा रहा है। इससे ग्राहकों को 25 रुपए कीमत पर प्याज मिल रही है। एनसीसीएफ के एक पदाधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर' से बातचीत में बताया कि फिलहाल मुंबई सेंट्रल, चिंचपोकली, माटुंगा, नरिमन पाईंट, अंधेरी, गोरेगांव, ठाणे, भिवंडी, मीरा-भायंदर, नई मुंबई के कोपरखैरणे में मोबाइल वैन शुरू किए गए हैं। इसके अलावा नागपुर, अकोला और पुणे में भी मोबाइल वैन पर प्याज बेचा जा रहा है।
दीपावली के बाद राज्य के बाकी जिलों में भी मोबाइल वैन शुरू किए जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि अभी एनसीसीएफ के पास 1 लाख टन का बफर स्टॉक है। जिसका इस्तेमाल मोबाइल वैन पर बेचने के लिए किया जा रहा है। इससे पहले बीते दिनों केंद्र सरकार ने प्याज की कीमतों में हुई वृद्धि से राहत देने के लिए 25 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती कीमत पर प्याज की बिक्री शुरू की थी। केंद्र सरकार के एनसीसीएफ, नाफेड, केंद्रीय भंडार और अन्य राज्य नियंत्रित सहकारी समितियों द्वारा खुदरा दुकानों और मोबाइल वैन के माध्यम से प्याज की बिक्री की जा रही है।
Created On :   8 Nov 2023 5:00 AM IST