पेयजल: टैंकरों से जलापूर्ति के लिए 19 करोड़ 74 लाख रुपए मंजूर

टैंकरों से जलापूर्ति के लिए 19 करोड़ 74 लाख रुपए मंजूर
  • जालना, धाराशिव सहित 9 जिलों में उपलब्ध हो सकेगी निधि
  • 19 करोड़ 74 लाख रुपए मंजूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण इलाकों में पेयजल के संकट से निपटने के लिए तीन विभागों को 19 करोड़ 74 लाख 28 हजार रुपए मंजूर किया है। इससे छत्रपति संभाजीनगर, नाशिक और पुणे विभाग के कुल 9 जिलों को टैंकरों से जलापूर्ति के लिए निधि उपलब्ध हो सकेगी। सोमवार को राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। शासनादेश के अनुसार साल 2022-23 के लिए जालना के लिए 1 करोड़, नाशिक को 4 करोड़ 50 लाख, जलगांव को 3 करोड़ 32 लाख 76 हजार, धुलिया को 75 लाख, अहमदनगर को 96 लाख, धाराशिव के लिए 20 लाख 52 हजार, सातारा के लिए 5 करोड़, सांगली के लिए 3 करोड़ और सोलापुर के लिए 1 करोड़ रुपए निधि मंजूर की गई है। छत्रपति संभाजीनगर, नाशिक और पुणे के विभागीय आयुक्त संबंधित जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सीधे निधि वितरित करना होगा। जलापूर्ति करने वाले जिन निजी टैंकरों पर जीपीएस प्रणाली लगाई गई है केवल ऐसे टैंकर धारकों को ही निधि का भुगतान किया जा सकेगा। जीपीएस प्रणाली बंद होने पर टैंकर धारकों को जलापूर्ति करने के लिए निधि नहीं मिल सकेगी।

फिलहाल 327 टैंकरों से जलापूर्ति

राज्य के 316 गांवों और 939 बस्तियों में पीने के पानी के लिए 327 टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है। नाशिक विभाग में 115 टैंकर, पुणे विभाग में 113 टैंकर और मराठवाड़ा विभाग में 99 विभाग टैंकर शुरू हैं। जबकि पिछले साल नवंबर में पूरे राज्य में एक भी टैंकर शुरू नहीं थे। सोमवार को राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर के 55 गांवों और 2 बस्तियों में 59 टैंकर, जालना के 26 गांवों और 19 बस्तियों में 40 टैंकर, नाशिक के 106 गांवों और 236 बस्तियों में 98 टैंकर, अहमदनगर के 9 गांवों और 47 बस्तियों में 7 टैंकर, धुलिया के 1 गांव में 1 टैंकर, जलगांव के 9 गांवों में 9 टैंकर शुरू हैं। इसके अलावा सातारा के 64 गांवों और 268 बस्तियों में 64 टैंकर, सांगली के 32 गांवों और 271 बस्तियों में 33 टैंकर, पुणे के 10 गांवों और 61 बस्तियों में 12 टैंकर और सोलापुर के 4 गांवों और 35 बस्तियों में 4 टैंकर शुरू हैं।

इन जिलों में शुरू हैं ज्यादा टैंकर

जिला टैंकर

नाशिक - 98

छत्रपति संभाजीनगर - 59

जालना - 40

सागंली - 33

सातारा - 64


Created On :   13 Nov 2023 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story