वित्तीय लेनदेन मामला: ईडी दफ्तर जाने से पहले रोहित का शक्ति प्रदर्शन, पवार के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

ईडी दफ्तर जाने से पहले रोहित का शक्ति प्रदर्शन, पवार के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
  • सुले दफ्तर तक गईं साथ
  • गड़बड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश
  • ईडी दफ्तर जाने से पहले रोहित पवार पार्टी कार्यालय पहुंचे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा (शरद) विधायक रोहित पवार मंगलवार को बरामती एग्रो कंपनी में वित्तीय लेनदेन में हुई गड़बड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए। ईडी कार्यालय जाने से पहले रोहित पवार ने शक्ति प्रदर्शन भी किया और कार्यकर्ताओं के साथ राकांपा प्रमुख शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले से मुलाकात की। रोहित ने पवार के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। ईडी दफ्तर जाने से पहले रोहित ने विधान भवन में छत्रपति शिवाजी महाराज का अभिवादन भी किया। रोहित के साथ ईडी कार्यालय सुप्रिया सुले भी गईं।

ईडी दफ्तर जाने से पहले रोहित पवार जब पार्टी कार्यालय पहुंचे तो उनके समर्थकों ने ईडी जांच का विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। जैसे ही रोहित ईडी दफ्तर की ओर निकले तो राकांपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए उनके पीछे चलते हुए ईडी दफ्तर के बाहर तक पहुंच गए। हालांकि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ईडी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। रोहित के साथ सुप्रिया सुले भी संविधान की किताब लेकर उनके साथ ईडी दफ्तर पहुंची। ईडी दफ्तर में दाखिल होने से पहले रोहित ने कहा कि मुझे शरद पवार ने यशवंतराव चव्हाण की यह किताब उपहार में दी है और मुझे उनके विचारों पर चलने का भी संदेश दिया है।

ईडी दफ्तर के बाहर मीडिया से बातचीत में सुप्रिया सुले ने कहा कि सत्यमेव जयते। सत्य की निश्चित रूप से जीत होगी। जो लोग आज यहां इकट्ठा हुए हैं वो रोहित को प्यार करते हैं। यह हमारे लिए संघर्ष का समय है, लेकिन हम सच्चाई के रास्ते पर चलकर चुनौतियों का सामना करेंगे। शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने ईडी को भाजपा की शाखा करार देते हुए कहा कि अब यह जांच एजेंसी नहीं रह गई है।

विपक्ष को दबाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि ईडी के नोटिस का जवाब देने के लिए रोहित पवार को इतना बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की जरूरत क्या है? पूर्व की सरकार में भाजपा के नेताओं को भी नोटिस मिल चुके हैं।

Created On :   24 Jan 2024 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story