- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पवार ने सीएम शिंदे को लिखा पत्र,...
सलाह: पवार ने सीएम शिंदे को लिखा पत्र, सूखे को लेकर बैठक बुलाओ, चुनावी रणनीति
- पुणे जिले में सूखाग्रस्त इलाकों में सिंचाई योजना को लेकर एक संयुक्त बैठक
- सूखे की विकट स्थिति को महसूस किया
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पुणे जिले में सूखाग्रस्त इलाकों में सिंचाई योजना को लेकर एक संयुक्त बैठक आयोजित करने के लिए पत्र लिखा है। पवार ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने 12 और 13 जून को पुणे जिले के पुरंदर, इंदापुर, बारामती और दौंड तहसीलों का मुआयना किया था और ग्रामीणों से मुलाकात की थी। इस दौरे में उन्होंने सूखे की विकट स्थिति को महसूस किया था। पवार ने पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार को किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए और ग्रामीणों को समय पर पानी उपलब्ध कराने को लेकर एक उपाय योजना करने की जरूरत है। जिसमें उन्होंने जल संसाधन मंत्री और दूसरे संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने की मांग की है।
पवार की चुनावी रणनीति
उधर पवार ने विधानसभा चुनाव की रणनीति भी बनानी शुरू कर दी है। पवार बहुत जल्द राज्य के अलग-अलग इलाकों में तीन दिनों में 11 किसानों की सभाओं को संबोधित करेंगे। दरअसल पवार विधानसभा चुनाव में किसानों के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। लोकसभा चुनाव में भी पवार ने किसानों के मुद्दों को जोर शोर से उठाया था। यही कारण है कि उन्होंने किसान सभा करने का फैसला किया है। राज्य के सभी दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।
Created On :   17 Jun 2024 9:29 PM IST