- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्य चुनाव आयुक्त को आदेश, उद्धव...
केंद्रीय चुनाव आयोग: राज्य चुनाव आयुक्त को आदेश, उद्धव ठाकरे के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए
- उद्धव ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
- केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयुक्त को आदेश दिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयोग को आदेश दिया है कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख के खिलाफ उचित कार्रवाई करें और चुनाव आयोग को रिपोर्ट दे। उद्धव ठाकरे पर आरोप है कि उन्होंने मतदान के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाओं को प्रभावित करने की कोशिश की है। उद्धव ने 20 मई को शिवसेना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दिन महाराष्ट्र में 13 सीटों पर वोटिंग जारी थी।
इसके खिलाफ भाजपा नेता आशीष शेलार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उद्धव ठाकरे पर आचार संहिता भंग करने का आरोप लगाया था। उद्धव ने धीमे मतदान कराए जाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि चुनाव आयोग भाजपा के नौकर की तरह काम कर रहा है। उन्होंने जनता से कहा था कि उन चुनाव अधिकारियों के नाम भी नोट कर लें जो जानबूझकर मतदान की गति धीमी कर रहे हैं। उद्धव के अलावा भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और आशिष शेलार ने भी धीमे मतदान की शिकायत की थी।
शेलार ने शिकायत में कहा कि धीमे मतदान की शिकायत उन्होंने भी की, लेकिन उद्धव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग को भाजपा से प्रभावित बताया और चुनाव आयोग के अधिकारियों का नाम लिखने की बात कहकर उन्हे धमकी भी दी। यह आचार संहिता का उल्लंघन है।
Created On :   3 Jun 2024 3:29 PM GMT