- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 23 मार्च से नांदेड़-पुणे विमान...
बढ़ती सुविधाएं: 23 मार्च से नांदेड़-पुणे विमान सेवा, होली पर स्पेशल ट्रेन चलाएगी मध्य रेल
- उड़ान योजना के तहत नांदेड़-पुणे-नांदेड़ विमान सेवा शुरू होगी
- वाराणसी, गोरखपुर, दानापुर और समस्तीपुर जाना होगा आसान
- मध्य रेल होली पर स्पेशल ट्रेन चलाएगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र सरकार के उड़ान योजना के तहत नांदेड़-पुणे-नांदेड़ विमान सेवा शुरू होगी। स्टार एयर कंपनी 23 मार्च से यह विमान सेवा शुरू करेगी। शनिवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा सांसद अशोक चव्हाण ने यह जानकारी दी। चव्हाण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में शुरू हुई उड़ान योजना के तहत स्टार एयर कंपनी ने नांदेड़ हवाई अड्डे के लिए आवश्यक कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। यह विमानसेवा संभावित टाइमटेबल के अनुसार शुरू होगी। चव्हाण ने कहा कि आगामी समय में नांदेड़ से दूसरे जगहों के लिए भी विमान सेवाएं जल्द शुरू होंगी।
होली पर स्पेशल ट्रेन चलाएगी मध्य रेल
होली के मौके पर उत्तर भारत जानेवाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। मध्य रेलवे ने मुंबई से विशेष किराए पर होली स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। यह होली स्पेशल मुंबई से वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, दानापुर और समस्तीपुर के लिए चलाई जा रही है। होली स्पेशल ट्रेन से लगभग एक लाख से ज्यादा यात्री त्योहार के लिए अपने गांव जा सकेंगे। ये विशेष ट्रेनें साप्ताहिक होंगी। जिसमें औसतन 20 एलएचबी कोच लगे होंगे।
एलटीटी मुंबई-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल 6 सेवाएं
- ट्रेन संख्या 01053 स्पेशल 13, 20 और 27 मार्च को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी।
- ट्रेन 01054 स्पेशल 14, 21 और 28 को बनारस से 20.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
एलटीटी मुंबई-दानापुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल की 6 सेवाएं
- ट्रेन 01409 स्पेशल 23, 25 और 30 मार्च को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
- ट्रेन 01410 स्पेशल 24, 26 और 31 मार्च को दानापुर से 18.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। (3 सेवाएं)
एलटीटी मुंबई-समस्तीपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (4 सेवाएं)
- 01043 स्पेशल 21 और 28 को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन 01044 स्पेशल 22 और 29 को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी स्पेशल (8 सेवाएं)
- 01045 स्पेशल एलटीटी से 12, 19, 26 मार्च और 02 अप्रैल को 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
- ट्रेन 01046 स्पेशल दिनांक 13, 20, 27 मार्च और 3 अप्रैल को 18.50 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। (4 सेवाएं)
एलटीटी मुंबई-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
- 01123 स्पेशल 15, 22 और 29 मार्च को एलटीटी मुंबई से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन 01124 स्पेशल 16, 23 और 30 मार्च को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.25 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी।
सीएसएमटी मुंबई-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
- ट्रेन 01103 स्पेशल 14, 21 और 28 मार्च को सीएसएमटी मुंबई से 22.35 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन 01104 स्पेशल 16, 23, और 30 मार्च को 15.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.40 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।
10 मार्च को बुकिंग होगी शुरू
होली स्पेशल ट्रेन संख्या 01445/01446 और 01447/01448 की बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 08.03.2024 से शुरू हो चुकी है और होली स्पेशल ट्रेन संख्या 01053, 01409, 01043,01045,01123 की बुकिंग विशेष शुल्क पर 10 मार्च से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू हो जाएगी।
Created On :   10 March 2024 4:38 PM IST