- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कुर्ला के अवैध होटल-लॉज पर कार्रवाई...
मानवाधिकार आयोग: कुर्ला के अवैध होटल-लॉज पर कार्रवाई के मामले में मनपा की चुप्पी, आयुक्त से मांगा जवाब
- अवैध होटल-लॉज पर कार्रवाई के मामले में मनपा चुप
- मानवाधिकार आयोग ने जताई हैरानी, आयुक्त से मांगा जवाब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कुर्ला के अवैध होटल और लॉज के मामले में पुलिस जांच में कई अनियमितता सामने आई हैं। इसके बाद भी स्थानीय मनपा एल वार्ड के अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साध रखी है। उनकी इस चुप्पी पर राज्य के मानवाधिकार आयोग ने सुनवाई के दौरान हैरानी जताई है। आयोग ने मनपा की इस चुप्पी और अनियमितता पर मुंबई मनपा आयुक्त से अगली सुनवाई तक विस्तृत जवाब मांगा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी। ‘कुर्ला की चॉल में खुले 108-होटल-लॉज, कोई हादसा हुआ तो कौन होगा जिम्मेदार' इस शीर्षक के तहत दैनिक भास्कर में 13 दिसंबर को खबर प्रकाशित हुई थी। इस खबर का संज्ञान लेते हुए 15 दिसंबर 2023 को प्रकरण विधान परिषद में सदस्य राजहंस सिंह मे उठाया था।जबकि राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस पर स्वयं संज्ञान लेते हुए मनपा प्रशासन, पुलिस प्रशासन, दमकल विभाग से लेकर शहरी विकास विभाग को नोटिस जारी किया था। इस मामले की पहली सुनवाई 4 जनवरी को हुई थी। हर सुनवाई में नए-नए खुलासों के साथ ही मनपा की लापरवाही भी उजागर हुई है। पिछली सुनवाई में शिकायत कर्ता अजय भटीजा ने आयोग के समक्ष अवैध होटल-लॉज के बारे में कुछ तथ्य रखे थे। इसके बाद 4 अप्रैल को आयोग ने संबंधित जोन के पुलिस उपायुक्त को अवैध होटल-लॉज की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए थे।
यह कमियां पाई गईं
आयोग के निर्देशानुसार पुलिस ने अवैध लॉज की जांच कर अपनी रिपोर्ट 1 जुलाई को हुई सुनवाई में पेश कीं। इस रिपोर्ट में पुलिस ने इन लॉज में कई खामियां गिनाई हैं। इसमें अग्निसुरक्षा उपायों की कमी और संबंधित विभाग की एनओसी न होना शामिल है।
आयोग ने जताई नाराजगी
मुंबई मनपा की ओर से सुनवाई में एल वार्ड की बिल्डिंग एंड फैक्ट्री विभाग के सहायक अभियंता संजय दुधभाते उपस्थित थे। मनपा की ओर से एडवोकेट रुपाली अढाते ने जवाब पेश किया। आयोग के चेयर पर्सन जस्टिस के.के. तातेड़ और सदस्य एम.ए. सैय्यद ने मनपा द्वारा पेश की गई रिपोर्ट पर असंतोष जताया। इसलिए इस मामले में आयोग ने मनपा आयुक्त को अगली सुनवाई 8 अगस्त को विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।
मनपा की चुप्पी पर हैरानी
पुलिस की रिपोर्ट में कई खामियां उजागर होने की जानकारी मनपा को भली-भांति होने के बाद भी एल वार्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। मनपा की इसी अनदेखी पर आयोग ने हैरानी जताई।
Created On :   18 July 2024 9:56 PM IST