- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सलमान के फिल्म सेट पर मोबाइल पर...
Mumbai News: सलमान के फिल्म सेट पर मोबाइल पर वीडियो लेने से रोका, जूनियर आर्टिस्ट ने दी बिश्नोई की धमकी
- सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
- जूनियर आर्टिस्ट ने दी बिश्नोई की धमकी
- मोबाइल पर वीडियो लेने से रोका था
Mumbai News : माटुंगा इलाके में अभिनेता सलमान खान की फिल्म की शूटिंग सेट पर एक शख्स ने बिश्नोई के नाम की धमकी दी थी। बुधवार शाम हुई इसघटना की सूचना तत्कालशिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन को दी गई। जिसके बादपुलिस ने शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला है कि आरोपी सतीश रमाशंकर वर्मा (27) शूटिंग सेट परअपने मोबाइल से वीडियो रिकार्ड कर रहा था। इस दौरान वहां मौजूद बाउंसर ने उसे ऐसा करने से रोका। जिसके बाद आरोपी ने ‘बिश्नोई को बोलूं क्या’की धमकी दी। आरोपी से पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सलमान की फिल्म शूटिंग में शख्स जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर शामिल था। इस मामले में बाउंसर मेहराज मीर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(2) और 115(2) के तहत धमकी देने की शिकायत दर्ज की है और उससे अब भी पूछताछ जारी है।
शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 4 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे हुई थी। आरोपी जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर शूटिंग में शामिल था और शूटिंग खत्म होने के बाद उसे और उसके ग्रुप में शामिल लोगों को घर जाने को कहा गया था, लेकिन ऐसा करने के बजाय आरोपी अपने मोबाइल से शूटिंग सेट का वीडियो बनाने लगा। इस दौरान सेट पर बाउंसर के तौर तैनात मीर ने उसे ऐसा करने से रोका तो विवाद खड़ा हो गया। इस दौरान सलमान खान शूटिंग सेट पर कुछ दूर पर मौजूद थे। इसके बाद बाउंसर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ट्रेन में कॉन्ट्रेक्ट पर अटेंडेंट का काम करने के साथ-साथ जूनियर आर्टिस्ट के एक ग्रुप में शामिल है। दो साल पहले भी मढ इलाके में एक शूटिंग के दौरान बाउंसर मीर से ही आरोपी का झगड़ा हुआ था।
Created On :   5 Dec 2024 10:26 PM IST