Mumbai News: कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन का भारतीय रेलवे में होगा विलय, फडणवीस ने दी जानकारी

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन का भारतीय रेलवे में होगा विलय, फडणवीस ने दी जानकारी
  • विलीनीकरण की सहमति को लेकर रेलवे मंत्रालय को करेंगे अवगत
  • विप में मुख्यमंत्री फडणवीस ने दी जानकारी

Mumbai News. कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अब भारतीय रेलवे में विलय किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार विलय के लिए सहमत होने के बारे में केंद्रीय रेलवे मंत्रालय को अवगत करेगी। विधान परिषद में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी। बुधवार को सदन में भाजपा सदस्य प्रवीण दरेकर ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए विलय का मुद्दा उठाया था। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के उपक्रम कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन में महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल राज्य की भागीदार है। गोवा, कर्नाटक और केरल राज्य विलय के लिए पहले ही सहमति दे चुके हैं। अब महाराष्ट्र सरकार भी केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को सहमति के बारे में अवगत कराएगी। लेकिन विलय के बाद भी यह मार्ग कोंकण रेलवे के नाम से ही जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लगातार घाटे में चल रहा है। इससे कॉर्पोरेशन के पास अतिरिक्त निवेश करने की क्षमता नहीं है। इस कारण रेलवे लाइन दोहरीकरण, भूस्खलन नियंत्रण समेत कई अन्य कामों के लिए निधि उपलब्ध नहीं है। मगर कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड का रेलवे मंत्रालय में विलय होने से लाइनों के दोहरीकरण, स्टेशनों का आधुनिकरण और दूसरे काम हो सकेंगे।

महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 18.68 प्रतिशत

केंद्र सरकार और महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल राज्य के बीच 19 जून 1990 हुए करार के तहत कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन की स्थापना हुई थी। साल 2023 के फैसले के तहत कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन में रेलवे मंत्रालय की 59.18 प्रतिशत, महाराष्ट्र की 18.68 प्रतिशत, कर्नाटक की 12.74 प्रतिशत, गोवा की 4.30 प्रतिशत और केरल की 5.10 प्रतिशत भागीदारी है। रायगड के रोहा से कर्नाटक के मैंगलोर तक 760 किमी रेलवे लाइनें और स्टेशनों के निर्माण के लिए कॉर्पोरेशन का गठन किया गया था।


Created On :   19 March 2025 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story