Mumbai News: सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, भड़के राजनेता बोले- अब कोई नहीं सुरक्षित

सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, भड़के राजनेता बोले- अब कोई नहीं सुरक्षित
  • एक करोड़ की लूट का इरादा लेकर घर में घुसा था आरोपी शख्स
  • लीलावती अस्पताल में हुआ ऑपरेशन, अब खतरे से बाहर
  • सैफ अली खान पर हुए हमले पर भड़के राजनेता, अब कोई भी नहीं है सुरक्षित

Mumbai News. फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार रात जानलेवा हमला हो गया। उनके घर में प्रवेश करनेवाले शख्स ने धारदार हथियार से 6 वार किए। यह हमला बुधवार रात 2.30 बजे के लगभग हुआ था। सैफ बांद्रा (पश्चिम) के सतगुरु शरण इमारत की 11वीं मंजिल पर रहते हैं। हमले के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन इस दौरान वह सीसीटीवी में कैद हो गया। जबकि सैफ को उनके बेटे इब्राहिम ने तड़के 3 बजे बांद्रा के लीलावती अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की। यह सर्जरी गुरुवार सुबह 6 बजे से 12 बजे तक चली। इसके बाद डॉक्टरों ने सैफ की हालत स्थिर बताई। पुलिस ने इस हमले की जानकारी मिलते ही सैफ के घर की सुरक्षा बढ़ा दी और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि आरोपी बगल की इमारत से सैफ के घर सतगुरु शरण इमारत में प्रवेश किया था। इस हमले में दो हाउस मेड को भी हल्की चोटें आई हैं। इस घटना के बाद विपक्ष ने सरकार पर सुरक्षा को लेकर हमला बोला है।

जांच के दौरान मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने घर में काम करनेवाले नौकरों से भी पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में सैफ के घर पर काम करनेवाली और हमले में घायल नौकरानी एरियामा फिलिप्स उर्फ लीमा ने बताया कि आरोपी की उम्र करीब 30 साल के आसपास है। 11वीं मंजिल पर सैफ अली खान परिवार के साथ सो रहे थे, लीमा भी उसी मंजिल पर सो रही थी। इस दौरान जब लीमा सैफ अली खान के बेटे जहांगीर के कमरे के गई तो उसने देखा कि कोई अज्ञात शख्स रूम में कुछ खोज रहा है। आरोपी को देखकर उसने शोर मचाया। उसके शोर मचाने पर आरोपी ने उसे चुप रहने की धमकी दी। आरोपी ने घर में मौजूद नौकरानी को पकड़कर रखा था।आरोपी के पास हेक्सा ब्लेड था। चीख पुकार के बीच घर में मौजूद दूसरी नौकरानी भी आ गई। शोर-शराबा सुनकर जब सैफ वहां पहुंचे तो उन्होंने परिवार को सुरक्षित करने की कोशिश की। उस दौरान उन्होंने आरोपी शख्स से पूछा कि उसे क्या चाहिए, जिसके बाद उसने कहा कि उसे एक करोड़ चाहिए। हाउस मेड ने डंडे की मदद से आरोपी को डराने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया। जिसमें सैफ अली खान की पीठ, गर्दन और हाथ समेत कई जगह 6 जख्म हो गए।

बाथरूम में छुपकर बैठा था आरोपी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी की तलाश में पुलिस ने25 से 30 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें आरोपी की पहचान होने का दावा किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमले को अंजाम देने के बाद आरोपी बांद्रा स्टेशन की तरफ भागा था। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पेटफीना इमारत से कूदकर सैफ अली खान के घर में दाखिल हुआ था।बांद्रा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ सशस्त्र डकैती का मामला दर्ज किया है। आरोपी की तलाश में क्राइम ब्रांच की 10 से 15 टीमें लगी हुई हैं।

अब सेफ हैं सैफ

सैफ अली खान के स्वास्थ्य की जानकारी देते हए लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ.नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ सर्जरी के बाद सेफ हैं। फिलहाल उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। इसके बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ. नितिन डांगे ने बताया कि सैफ अली खान को रात करीब 3 बजे अस्पताल लाया गया था। उन पर रीढ़ की हड्डी, गर्दन और हाथों पर धारदार वार किए गए थे। रीढ़ की हड्डी के पास के घाव गहरे थे। चाकू उनकी रीढ़ की हड्डी में घुसने से उनकी रीढ़ की हड्डी मं गंभीर चोटें आई थीं। चाकू का टुकड़ा निकालने और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को ठीक करने के लिए आपातकालीन सर्जरी की गई। इसके अलावा, उनके बाएं हाथ पर दो गहरे घाव और गर्दन पर एक घाव का प्लास्टिक सर्जरी टीम द्वारा इलाज किया गया। डॉ. डांगे ने बताया कि उनकी हालत को देखते हुए आगामी दो दिन में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जाएगा।

1. करीना कपूर बांद्रा के लीलावती अस्पताल से बाहर निकलती हुई

2. सतगुरु शरण इमारत की 11वीं मंजिल पर रहते हैं सैफ

3. क्राइम ब्रांच, बांद्रा पुलिस की टीम एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक के साथ सतगुरु शरण इमारत में


सैफ अली खान पर हुए हमले पर भड़के राजनेता, अब कोई भी नहीं है सुरक्षित

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म जगत से लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। एक बड़े फिल्म कलाकार पर हुए हमले के बाद विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाते हुए राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदार बताया है। राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह घटना साफ दिखाती है कि राज्य में न केवल आम लोग बल्कि मशहूर हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा के मुख्यमंत्री फडणवीस राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रहे हैं। पवार ने कहा कि सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला दिखता है कि राज्य में कानून के स्थिति बिगड़ती जा रही है।

शिवसेना सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि कोई भी सुरक्षित नहीं है। हम लोग तो दूर अब वह लोग की सुरक्षित नहीं है जिनके पास अपनी सुरक्षा है। राऊत ने कहा कि राज्य में पुलिस वाले अधिकतर नेताओं की सुरक्षा में तैनात हैं। खासकर जो दल बदल कर दूसरी पार्टियों में गए हैं। सरकार का पर्दाफाश हो गया है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि पहले कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, उसके बाद सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई और अब सैफ अली खान पर हुआ हमला बताता है कि गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने में नाकामयाब रहे हैं। इसलिए उन्हें गृहमंत्री के पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर कहा कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह किस तरह का हमला है और इसके पीछे का क्या मकसद है, यह सभी के सामने हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन मुंबई को असुरक्षित कहना सही नहीं होगा।

Created On :   16 Jan 2025 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story