New Delhi News: ट्रेन को नुकसान पहुंचाने वाले 9 पत्थरबाज धरे गए, पकड़े गए पत्थरबाज

- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई
- ट्रेन को नुकसान पहुंचाने वाले 9 पत्थरबाज धरे गए
Mumbai News. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बिहार में ट्रेनों को नुकसान पहुंचाने वाले 9 पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरपीएफ ने बिहार के दानापुर मंडल और समस्तीपुर मंडल के अधीन अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न ट्रेनों में पत्थरबाजी करने वाले 9 लोगों को कब्जे में लिया है। दरअसल 14 फरवरी से 25 फरवरी के बीच 11 विभिन्न ट्रेनों में पत्थरबाजी की घटनाएं हुई थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पत्थरबाजों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की है। दानापुर मंडल के आरा में पत्थरबाजी की चार घटनाएं हुईं, जिसमें चार अलग-अलग लोगों को रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार इस्लामपुर में भी एक व्यक्ति को रेलवे की खिड़कियां तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बक्सर में दो लोगों को तथा दानापुर में दो लोगों को गाड़ियों पर पत्थरबाजी करते तथा यात्रियों को परेशान करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। रेल मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि राष्ट्रीय संपत्ति को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचाएं। रेल अधिकारी ने बताया कि सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिसे प्राप्त फुटेज के आधार पर तोड़फोड़ करने वालों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   21 March 2025 6:50 PM IST