- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 8 मेडिकल कॉलेज में शुरू होंगे...
सुविधा: 8 मेडिकल कॉलेज में शुरू होंगे आईवीएफ सेंटर, दुर्गम हिस्सों के निःसंतान दंपती पाएंगे संतान
- ग्रामीण और दुर्गम हिस्सों के निःसंतान दंपती पा सकेंगे संतान का सुख
- आईवीएफ सेंटर शुरू करने निविदा जारी
- कामा अस्पताल में शुरू हुआ आईवीएफ सेंटर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले नि:संतान दंपतीयों को संतान प्राप्ति के लिए समुचित उपचार उलपब्ध कराने के लिए राज्य चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के आठ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आईवीएफ सेंटर शुरू किए जाएंगे। इन केंद्रों में संतान प्राप्ति में आ रही दिक्कतों की पहचान और निदान और टेस्ट ट्यूब बेबी जैसी उपचार पद्धति उपलब्ध होगी। जो जिलास्तर के अस्पतालों में उपलब्ध होने से ग्रामीण हिस्से के दंपतीयों के लिए सुविधाजनक और कम खर्चीली होगी। महिलाओं और बच्चों के इलाज के लिए प्रसिद्ध मुंबई के कामा एंड अल्बेल्स अस्पताल में बुधवार को आईवीएफ सेंटर की शुरुआत की गई। इसका उद्घाटन राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रिफ के हाथों किया गया। इस उद्घाटन समारोह के दौरान चिकित्सा शिक्षा आयुक्त राजीव निवतकर ने राज्य के आठ मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भी आईवीएफ सेंटर शुरू करने की सरकार की योजना की जानकारी दी। इन आठ मेडिकल कॉलेज में आईवीएफ सेंटर शुरू करने की निविदा भी जारी की गई है। इस सेंटर को लेकर फरवरी में निविदा पूर्व बैठक भी की गई थी। इन सेंटरों में मशीन खरीदारी पर लगभग 64 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान जताया गया है।
ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी कंपनी की
आठ मेडिकल कॉलेज में आईवीएफ सेंटर के निर्माण के लिए पात्र होनेवाली कंपनी को स्वखर्च पर अस्पताल के स्टाफ और अभियंताओं को ट्रेनिंग देनी होगी। निविदा शर्तों के अनुसार आईवीएफ सेंटर के निर्माण के लिए उन्हीं कंपनी को पात्र माना जाएगा जिन्होंने महाराष्ट्र या भारत में एक आईवीएफ प्रयोगशाला स्थापित की होगी। अगर कोई विदेशी कंपनी इस निविदा में हिस्सा लेना चाहती है तो शर्तों के अनुसार उनका एक कार्यालय भारत में होना अनिवार्य है।
इन अस्पतालों में शुरू होगा आईवीएफ सेंटर
- शासकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, नागपुर
- छत्रपति प्रमिला राजे जनरल अस्पताल, कोल्हापुर
- डॉ. शंकरराव चव्हाण गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, नांदेड
- डॉ. वी.एम.मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, सोलापुर
- शासकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, छत्रपति संभाजीनगर
- डॉ. वसंतराव नाईक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, यवतमाल
- स्वामी रामानंद तीर्थ ग्रामीण गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, अंबाजोगाई
- पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, बारामती
Created On :   7 March 2024 3:44 PM GMT