Mumbai News: दुर्गम क्षेत्रों में तैनात आईटीबीपी जवानों को मिलेगी ईसीजी मशीन, सेहत की मिलेगी सटीक जानकारी

दुर्गम क्षेत्रों में तैनात आईटीबीपी जवानों को मिलेगी ईसीजी मशीन, सेहत की मिलेगी सटीक जानकारी
  • दिल की सेहत ठीक है या नहीं, मिलेगी सटीक जानकारी
  • आटीबीपी ने निजी कंपनी से मिलाया हाथ
  • उपकरण को आसानी से ले जा सकते हैं जवान

Mumbai News : देश के दुर्गम क्षेत्रों में तैनात इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवान अब आसानी से अपने दिल की सेहत के बारे में जान सकते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों की पहल पर जवानों को पोर्टेबल ईसीजी उपकरण मुहैया कराए जाएंगे। इसकी मदद से वे जान सकते हैं कि उनका हृदय ठीक से काम कर रहा है या नहीं। इसकी खूबी यह है कि आईटीबीपी के जवान इसे आसानी से ले जा सकते हैं। अक्सर आईटीबीपी जवानों की ड्यूटी ऐसी जगह लगती है, जहां चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती हैं। इसलिए यह ईसीजी उपकरण उनके लिए उपयोगी है। खास यह कि इस उपकरण में बैटरी लगाने की जरूरत नहीं है। इसके जरिए जवान खुद ही अपने दिल की सेहत की सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

निजी कंपनी से मिलाया हाथ

इसीजी उपकरण के लिए आईटीबीपी ने निजी कंपनी से हाथ मिलाया है। करार के तहत कंपनी अत्याधुनिक इसीजी मशीन मुहैया कराएगी। आईटीबीपी के उप-महानिरीक्षक मनु महाराज ने बताया कि हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ड्यूटी के दौरान जवानों का स्वास्थ्य ठीक रहे। यह पहल इसी से जुड़ी है। दूर-दराज के क्षेत्रों में तैनात जवानों को हम यह उपकरण जल्दी ही उपलब्ध कराएंगे।

Created On :   6 Oct 2024 4:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story