बॉम्बे हाईकोर्ट: वकीलों से मारपीट का मामले में सहायक पुलिस आयुक्त से मांगी जांच रिपोर्ट

वकीलों से मारपीट का मामले में सहायक पुलिस आयुक्त से मांगी जांच रिपोर्ट
  • एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में दो वकीलों से मारपीट का मामला
  • सहायक पुलिस आयुक्त से मांगी जांच रिपोर्ट
  • पूर्व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नासिर कुलकर्णी समेत कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई. बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूर्व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नासिर कुलकर्णी समेत पुलिसकर्मियों के एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में महिला वकील के साथ हुई मारपीट मामले में माटुंगा पुलिस विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) संजय नाना जगताप से जांच रिपोर्ट मांगा है। अदालत ने एसीपी जगताप को मामले की जांच सौंपी थी। एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन की वारदात के दिन की 7 सीसीटीवी कैमरे को अदालत के संज्ञान में लाया गया था।

न्यायमूर्ति ए.एस.गडकरी और न्यायमूर्ति शर्मिला देशमुख की खंडपीठ के समक्ष 4 अक्टूबर को वकील साधना यादव और वकील हरिकेश मिश्रा के साथ एंटापहिल पुलिस स्टेशन में मारपीट के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की ओर से पेश अधिवक्ता उदय वारुंजीकर ने कहा कि एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में 18 मई को वकील साधना यादव और हरिकेश मिश्रा के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नासिर कुलकर्णी समेत 18 पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की गई थी।

अदालत ने परिमंडल-4 के डीसीपी प्रशांत कदम की देखरेख में माटुंगा पुलिस विभाग के एसीपी जगताप को मामले की जांच सौंपी थी। कुलकर्णी समेत कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। इस बीच शिकायतकर्ता वकीलों को शिकायत वापस लेने के लिए डराया-धमकाया जा रहा है। खंडपीठ ने एसीपी जगताप को जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है

Created On :   5 Oct 2023 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story