30 मिनट में ही खाद्य पदार्थ में मिलावट का चलेगा पता

30 मिनट में ही खाद्य पदार्थ में मिलावट का चलेगा पता
  • मिलावटखोरों पर होगी ऑन द स्पॉट कार्रवाई
  • 30 मिनट में ही खाद्य पदार्थ में मिलावट का चलेगा पता
  • प्रयोगशालाओं से लैस मोबाइल वैन खरीदी जाएंगी

डिजिटल डेस्क, मोफीद खान, मुंबई। प्रदेशभर में मिलावटखोरों पर समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा कार्रवाई की जाती है। इसके बाद भी मिलावटखोर मिलावट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इन मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए एक नई पहल की जा रही है। राज्य का अन्न व औषध प्रशासन विभाग इन मिलावटखोरों पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई के लिए मोबाइल वैन खरीदेगा। इस मोबाइल वैन के जरिए महज 30 मिनट में खाद्य पदार्थ में मिलावट का पता लगाया जा सकता है। मिलावट का पता लगते ही मिलावटखोरों पर फौरन कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।

रिपोर्ट मिलते ही होगी कार्रवाई

अनाज, दूध, मिठाई, चाय पत्ती, घी, खोवा आदि खाद्य पदार्थों में मिलावट के मामले सामने आते रहते हैं। त्यौहारों के दौरान मिलावटखोरी के मामले ज्यादा सामने आते हैं। महीनेभर में मोबाइल वैन मिलावटखोरों पर कार्रवाई करती दिखाई देंगी। एफडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले मिलावट की रिपोर्ट आने में तीन महीने लग जाते थे। हालांकि अब इन प्रयोगशालाओं से मोबाइल वैन से तत्काल रिपोर्ट मिलने से संबंधित व्यापारियों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई शुरू हो सकेगी।

मिलावटखोरों पर नजर

18 मोबाइल वैन खरीदी जाएंगी।

16 करोड़ रुपए की निधि मंजूर।

36 जिलों के लिए, मुंबई सहित।

2 जिलों के लिए एक मोबाइल वैन होगी।

2 खाद्य सुरक्षा अधिकारी होंगे वैन में।

2 सहायकों की टीम काम करेगी।

बाजार परिसर में खड़ी रहेगी वैन

इन मोबाइल वैन को बाजारों में पार्क किया जाएगा और वैन में लगे एलसीडी के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। बाजार आने वाले लोगों को खाद्य सुरक्षा नियमों और मिलावट की पहचान कैसे करें, इसकी जानकारी मिलेगी। शिकायत मिलते ही वैन मौके पर पहुंचकर मिलावटी खाद्य पदार्थ का निरीक्षण कर तत्काल रिपोर्ट देंगी।

इनकी होगी जांच

मिलावट की जांच के लिए ये मोबाइल प्रयोगशालाएं नवीनतम तकनीक से लैस हैं। इस प्रयोगशाला में दूध में मिलावट, चाय पाउडर में रंगों की मिलावट, चटनी जैसे मसालों में रंग, शहद, चीनी में मिलावट, खाद्य गुणवत्ता की जांच, फलों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।

7 लाख रुपए का माल जब्त

शशिकांत केकरे, संयुक्त आयुक्त-एफडीए के मुताबिक बीते साल त्योहार के समय मिलावटी खाद्य तेल और चॉकलेट सहित कुल 7 लाख रुपए से अधिक का माल जब्त किया गया था। इसके साथ ही इस वर्ष की शुरुआत में एक हजार से अधिक लीटर मिलावटी दूध जब्त किया गया था।


Created On :   22 May 2023 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story