आस्था: मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर कोई करना चाहता है रामलला का दर्शन

मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर कोई करना चाहता है रामलला का दर्शन
  • मुंबई से अयोध्या के लिए शुरू हुई सीधी बस सेवा
  • रेल गाड़ियों में वेटिंग, विमान सेवा की बढ़ी मांग
  • वाराणसी और अयोध्या के लिए पैकेज की पेशकश

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सुजीत गुप्ता। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुंबईकरों में रामलला के दर्शन की चाह बढ़ गई है। हर कोई वहां जाकर भगवान राम के बालरूप को निहारना चाहता है। रेल गाड़ियां फुल हैं। अयोध्या की तरफ जानेवाली ट्रेनों में सैकड़ों की वेटिंग है। विमान सेवा की मांग बढ़ गई है। ज्यादा किराया होने के बावजूद अयोध्या का हवाई टिकट भी आसानी से नहीं मिल रहा है। इसे देखते हुए ईजमाईट्रिप ने अयोध्या धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है। यह कंपनी अयोध्या और वाराणसी (काशी) के लिए हॉलिडे पैकेज भी ऑफर कर रही है। उम्मीद है कि हर साल अयोध्या में करीब 10 करोड़ श्रद्धालु पहुंचेंगे। यात्रा व पर्यटन सेवा कारोबारियों को इसमें अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं।

एप से बस की बुकिंग

अयोध्या के लिए बस किराया 900 रुपए से शुरू होता है। ईजमाईट्रिप और योलो बस की वेबसाइट तथा एप से टिकट बुक किया जा सकता है। ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए छूट की पेशकश भी की गई है। हॉलीडे पैकेज में पवित्र धाम वाराणसी और अयोध्या में 3 रात और 4 दिन ठहरने की पेशकश शामिल है। इसमें ठहरने और भोजन का खर्च भी शामिल है।

अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन

अयोध्या धाम के दर्शन के लिए विशेष प्रीपेड आस्था गाड़ियां चलाई जा रही हैं। इसकी शुरुआत 29 जनवरी से हो रही है। इसके अलावा मुंबई से अयोध्या और उसके आसपास के स्टेशनों पर जानेवाली एलटीटी अयोध्या एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस जैसी गाड़ियों में वेटिंग चल रही है।

विमान किराया चढ़ा

मुंबई से अयोध्या के लिए हवाई सेवा की भी डिमांड है। फिलहाल इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस की सेवाएं उपलब्ध हैं। 29 जनवरी के लिए मुंबई से अयोध्या का इकोनॉमी क्लास का किराया ऑनलाइन वेबसाइट पर 11 हजार से 14 हजार रुपए बता रहा था। यह विमान 12 घंटे में अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचाएगा। अयोध्या की सीधी उड़ान (ढाई घंटे) में एक यात्री का किराया 14 हजार से 19 हजार रुपए के बीच है।

निशांत पिट्टी, सीईओ, ईजमाईट्रिप के मुताबिक धार्मिक पर्यटन की आजकल डिमांड है। इसी के मद्देनजर हमने वाराणसी और अयोध्या के लिए पैकेज बनाया है। पर्यटकों के लिए यह डील सीमित समय (31 मार्च, 2024) के लिए उपलब्ध है।

Created On :   28 Jan 2024 9:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story