- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधान परिषद की दो स्नातक और दो...
नई तारीख का ऐलान: विधान परिषद की दो स्नातक और दो शिक्षक सीटों के लिए अब 26 जून को होगा चुनाव
- विधान परिषद की दो स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन सिटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव की नई तारीख का ऐलान
- इन सीटों पर अब 26 जून को मतदान होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने अब विधान परिषद की दो स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन सिटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। इन सीटों पर अब 26 जून को मतदान होगा। इससे पहले यह चुनाव 10 जून को होना था, लेकिन शिक्षक संगठनों की मांग के बाद आयोग ने इसे अनिश्चित समय के लिए टाल दिया था।
चुनाव आयोग के नए चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 31 मई 2024 को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 7 जून होगी। नामांकन पत्रों की जांच 10 जून और 12 जून तक उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे। 26 जून को मतदान और 1 जुलाई को वोटों की गिनती होगी।
मुंबई स्नातक सीट से विधायक विलास विनायक पोतनीस, कोकण विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक निरंजन वसंत डावखरे, नाशिक विभाग शिक्षक निर्वाचन सीट से किशोर भिकाजी दराडे और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कपिल हरीशचंद्र पाटील का कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
Created On :   24 May 2024 1:57 PM GMT