मुंबई: धूल भरी आंधी और बारिश का कहर, घाटकोपर में होर्डिंग गिरा 54 घायल 4 की मौत

धूल भरी आंधी और बारिश का कहर, घाटकोपर में होर्डिंग गिरा 54 घायल 4 की मौत
  • घाटकोपर मेट्रो के ओवरहेड वायर पर बैनर गिरा
  • मेट्रो सेवा को बंद करना पड़ा

डिजिटल डेस्क, मुंबई. महानगर क्षेत्र में सोमवार शाम आंधी-बारिश और कहीं-कहीं ओले पड़े। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। घाटकोपर में पेट्रोल पंप पर लगा होर्डिंग तूफान नहीं झेल पाया और धराशायी हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 57 घायल हो गए। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी घाटकोपर के घटनास्थल पर पहुंचे थे। इसी प्रकार वडाला के श्रीजी टावर के पास बना पार्किंग स्ट्रक्चर गिर गया। जिसमें तीन लोगों को बाहर निकाला गया।

- पूर्वी राजमार्ग पर घाटकोपर में पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरा, 80 गाड़ियां दबीं, 3 की मौत, 57 घायल

- वडाला में श्रीजी टावर के पास पार्किंग स्ट्रक्चर गिरा, 3 को दमकल विभाग ने निकाला

- मुलुंड और ठाणे के बीच ओवरहेड वायर का खंभा गिरा, मध्य रेलवे की सेवा प्रभावित

- घाटकोपर मेट्रो के ओवरहेड वायर पर बैनर गिरा, मेट्रो सेवा को बंद करना पड़ा

- यातायात प्रभावित हुआ, सड़कों पर लगा ट्राफिक जाम लगा

- मुंबई हवाई अड्डे की उड़ानें प्रभावित, रनवे कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा

- ठाणे, डोंबिवली, बदलापुर, पालघर में तेज हवा और बारिश, पालघर में ओले पड़े

Created On :   13 May 2024 4:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story