लिव इन रिलेशन से बचें बेटियां : चित्रा बाघ ने कहा- इस प्रथा पर रोक की सरकार से करूंगी मांग

लिव इन रिलेशन से बचें बेटियां : चित्रा बाघ ने कहा- इस प्रथा पर रोक की सरकार से करूंगी मांग

डिजिटल डेस्क, भायंदर. पहले श्रद्धा वालकर और अब सरस्वती वैद्य की लिव इन पार्टनर द्वारा की गई जघन्य हत्या के बाद लिव इन रिलेशन प्रथा पर रोक लगाने की मांग उठी है। शनिवार को महाराष्ट्र भाजपा महिला इकाई की अध्यक्ष चित्रा वाघ मीरा रोड पहुंचीं। डीसीपी जयंत बजबले और जांच अधिकारी जीतेंद्र वनकोटी से मुलाकात कर सरस्वती वैद्य हत्याकांड की जानकारी ली।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बेटियों को लिव इन रिलेशन में रहने से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एक मां के नाते वह लिव इन रिलेशन प्रथा पर रोक के पक्ष में हैं और इसके लिए वह राज्य सरकार से मांग भी करेंगी। वाघ ने कहा कि सरस्वती वैद्य कि जिस तरह से हत्या हुई है, वह जघन्य अपराध है और इसके लिए आरोपी को फांसी की सजा दिलाने का प्रयास वो करेंगी। उन्होंने कहा कि लिव इन रिलेशन में जाने के बाद लड़की का परिवार से संपर्क टूट जाता है। इसके बाद वह कैसे रह रही है और उसका लिव इन पार्टनर उसके साथ कैसा बर्ताव कर रहा है? कुछ पता नहीं चलता है। इसका हश्र श्रद्धा वालकर और सरस्वती वैद्य की हत्या के रूप में सामने है। उन्होंने बेटियों को सलाह दी कि लिव इन रिलेशन की बजाए सामाजिक रूप से शादी के बंधन में बंधें। ऐसा होने से पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर सामाजिक दबाव रहता है।

Created On :   11 Jun 2023 12:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story