- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 38 मीटर की सड़क निर्माण को वन विभाग...
लोकसभा: 38 मीटर की सड़क निर्माण को वन विभाग की 8 वर्षों से नहीं मिल रही मंजूरी
- सांसद कीर्तिकर ने लोस में उठाया मुद्दा
- सड़क निर्माण को वन विभाग की 8 वर्षों से नहीं मिल रही मंजूरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. मुंबई उत्तर-पश्चिम से सांसद गजानन कीर्तिकर ने मंगलवार को लोकसभा में बोरीवली मागाठाणे बस डिपो से जोगेश्वरी विक्रोली रोड के बीच सड़क निर्माण में वन विभाग की 38 मीटर भूमि के इस्तेमाल के लिए पर्यावरण मंत्रालय द्वारा मंजूरी देने में की रही देरी की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। सांसद कीर्तिकर ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए सदन को बताया कि बोरीवली पूर्व से जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड तक के सड़क निर्माण में वन विभाग (संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान) की 38 मीटर जमीन जा रही है। इसके लिए वे पिछले 8 वर्षों से पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी की मांग कर रहे है, लेकिन मंत्रालय की ओर से इसमें बेवजह देरी की जा रही है। वन विभाग की 38 मीटर की भूमि को छोड शेष सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। 38 मीटर की जगह पर सड़क का निर्माण नहीं हो पाने के कारण यातायात को समस्या पैदा हो रही है। लिहाजा इसे तत्काल मंजूरी प्रदान किया जाए।
Created On :   12 Dec 2023 3:06 PM GMT