- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- छगन भुजबल के बयानों ने बढ़ाया...
सियासत गर्म: छगन भुजबल के बयानों ने बढ़ाया महायुति का सिरदर्द, आव्हाड के समर्थन पर भड़के मुश्रीफ
- भुजबल के बयानों ने महा युति का सिरदर्द बढ़ाया
- लोकसभा चुनाव में बीजेपी का 400 पार का नारा धराशायी होगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई, छगन भुजबल के बयानों ने महा युति का सिरदर्द बढ़ाया है। भुजबल ने भाजपा के 400 पार के नारे की हवा निकालते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी का 400 पार का नारा धराशायी होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे में राकांपा (अजित) के साथ अन्याय हुआ है। इस लिए विधानसभा चुनाव में 80 से 90 सीट चाहिए। इसेक अलावा आव्हाड के समर्थन को लेकर मुश्रीफ भुजबल पर भड़क गए। राकांपा (शरद) विधायक आव्हाड को लेकर राकांपा (अजित) के नेता आपस में ही भिड़ते नजर आ रहे हैं।
राकांपा (अजित) के वरिष्ठ नेता व राज्य के कैबिनेट मंत्री हसन मुश्रीफ ने आव्हाड का समर्थन करने को लेकर भुजबल की आलोचना की है। मुश्रीफ ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर फाड़ने के मामले में भुजबल द्वारा आव्हाड का समर्थन करना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुश्रीफ ने शुक्रवार को कहा कि जीतेंद्र आव्हाड द्वारा बाबा साहब की तस्वीर फाड़ना निंदनीय है।
इसके बावजूद हमारे भुजबल साहब उनका पक्ष ले रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मुश्रीफ ने कहा कि भुजबल को आव्हाड को कड़े शब्दों में फटकारना चाहिए था। आव्हाड ने जो किया वह बहुत गलत किया है। भुजबल को राज्यसभा में भेजे जाने की चर्चाओं की बाबत मुश्रीफ ने कहा कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। इसको लेकर हमारे नेता अजित पवार ही बता सकते हैं।
Created On :   31 May 2024 9:32 PM IST