- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र में घट रहा बीएड का...
लोकसभा: महाराष्ट्र में घट रहा बीएड का क्रेज, 477 बीएड कॉलेजों में 4,785 सीटें खाली
- सांसद जलील के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने लोस में दी जानकारी
- घट रहा बीएड का क्रेज
- 4,785 सीटें खाली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र में शिक्षक बनने का क्रेज कम होता दिखाई दे रही है। यहीं वजह है कि राज्य के बीएड कॉलेजों में सीटें खाली जा रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में प्रदेश के 477 बीएड कॉलेजों की 4785 सीटें खाली हैं। संभाजी नगर से सांसद सैयद इम्तियाज जलील ने सोमवार को लोकसभा में प्रदेश में बीएड की रिक्त सीटें को लेकर सवाल पूछा था। जलील ने पूछा था कि सरकार को क्या इस बात की जानकारी है कि महाराष्ट्र में बीएड की कुल 34830 सीटों में से 6008 सीटें खाली रह गई हैं? केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सांसद के इस सवाल के लिखित जवाब में बताया कि प्रदेश के बीएड कॉलेजों में कुल सीटों में से 4785 सीटें खाली हैं।
काफी संख्या में सीटों के खाली रहने के कारण का समाधान करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि उपलब्ध सीटों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों, अभिभावकों, संस्थानों और अन्य हितधारकों के बीच जागरूकता के लिए बीएड सत्र 2003 के लिए केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया शुरु होने से पहले पूरे राज्य में संपर्क कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार द्वारा बीएड पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण की अवधि को 44 दिनों के लिए बढ़ाने, अप्रवेशित उम्मीदवारों को अवसर प्रदान करने के लिए काउंसलिंग के अंतिम दौर को चार दिनों के लिए बढ़ाया गया था
Created On :   11 Dec 2023 8:40 PM IST