शिवसेना (शिंदे गुट) के अमरावती के तहसील प्रमुख धीरज का निधन

  • अमरावती जिले के तहसील प्रमुख थे धीरज राजूरकर
  • राजूरकर का हार्टअटैक से निधन
  • सभा के बाद होटल में जाने के बाद वह अचानक गिरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (शिंदे गुट) के अमरावती जिले के तहसील प्रमुख धीरज राजूरकर का हार्टअटैक से निधन हो गया है। वे अमरावती के तिवसा तहसील के प्रमुख थे। धीरज सोमवार को शिवसेना (शिंदे गुट) की ओर से आयोजित गोरेगांव की सभा में शामिल हुए थे। सभा के बाद होटल में जाने के बाद वह अचानक गिर गए। इसके बाद उन्हें मुंबई के गोकुलदास तेजपाल (जीटी अस्पताल) में ले जाया गया था। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जीटी अस्पताल में जाकर धीरज को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि धीरज का हार्टअटैक से निधन दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका निधन शिवसेना के लिए क्षति है। लेकिन शिवसेना ने धीरज के परिवार की जिम्मेदारी ली है। मैं उनके परिवार को किसी चीज की कमी नहीं पड़ने दूंगा।

Created On :   20 Jun 2023 3:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story