लोकसभा चुनाव: तीसरी बार चुनाव जीतने के लिए दिन रात एक कर रही है अभिनेत्री हेमा मालिनी

तीसरी बार चुनाव जीतने के लिए दिन रात एक कर रही है अभिनेत्री हेमा मालिनी
  • अभिनेत्री हेमा मालिनी तीसरी बार चुनाव जीतने के लिए दिन रात जुटी
  • कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चुनाव को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रहे हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राधा कृष्ण की नगरी मथुरा में आजकल गेहूं की कटाई और लोकसभा चुनाव की तैयारी बड़े जोर शारे से चल रही है। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी तीसरी बार चुनाव जीतने के लिए दिन रात एक कर रही हैं। वहीं कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चुनाव को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा।

मथुरा संसदीय क्षेत्र में कुल 19 लाख 29 हजार 549 मतदाता हैं। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां से जनसंघ के प्रत्याशी के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी और कांग्रेस से पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह भी अपना भाग्य अजमा चुके थे, पर सफलता नहीं मिल पाई। इतना ही नहीं आजकल स्वयं हेमा मालिनी के समर्थन में गांव गांव की धूल फांक रहे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी 2014 में उन्हीं से पराजय का स्वाद चख चुके हैं।

राजनीतिक क्षेत्रों में चर्चा यह थी कि स्वयं हेमा मालिनी इस बार चुनाव लड़ना नहीं चाहती थी पर प्रधानमंत्री मोदी के आग्रह पर वह तैयार हो गई। कांग्रेस ने गठबंधन की आेर से मुकेश धनगर और बहुजन समाज पार्टी ने सुरेश सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है और दोनों प्रत्याशी पूरी शिद्दत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

जातियों में बंटी उत्तर प्रदेश की राजनीति के चलते चुनाव है भी त्रिकोणीय पर फिलहाल तो हेमा मालिनी ही भारी दिखाई दे रही हैं। वैसे चुनाव तो चुनाव ही है। विजयश्री किसका हाथ चुमेगी यह तो चार जून को ही पता चलेगा।

Created On :   23 April 2024 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story