विशालगड़ हिंसा: पीड़ितों से मुलाकात करेंगे अबू आजमी, अतिक्रमण हटाने पर हुआ था बवाल

पीड़ितों से मुलाकात करेंगे अबू आजमी, अतिक्रमण हटाने पर हुआ था बवाल
  • कोल्हापुर के विशालगड़ में पिछले महीने हुई थी हिंसा
  • पीड़ितों से मुलाकात करेंगे अबू आजमी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के कोल्हापुर के विशालगड़ में पिछले महीने हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) आक्रामक है। सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी सोमवार को विशालगड़ के उस इलाके का दौरा करेंगे जहां अतिक्रमण हटाने को लेकर हिंसा भड़क गई थी। आजमी ने कहा कि विशालगड़ में जो हुआ वो फसाद नहीं आतंकवाद था। उन्होंने कहा कि इंसाफ में जब भेदभाव होने लगे तो वह इंसाफ नहीं रहता।

हम भी इसी मुल्क के रहने वाले हैं। हम चाहते हैं कि देश में हिन्दू-मुस्लिम एकता बनी रहे लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार से मांग है कि विशालगड़ में एक खास धर्म के लोगों को निशाना बनाया गया था, इसलिए दोषियों पर आतंकी कानून के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं 5 अगस्त को कोल्हापुर में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करूंगा और इस पूरी घटना का जाएजा लेकर राज्य सरकार को अवगत कराऊंगा।


Created On :   4 Aug 2024 3:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story