हुआ इलाज: बुजुर्ग महिला के पित्ताशय से निकली 150 पथरियां

बुजुर्ग महिला के पित्ताशय से निकली 150 पथरियां
  • 10 सालों से थे यह पत्थर
  • पित्ताशय से निकली 150 पथरियां

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मीरा रोड में रहनेवाली 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पित्ताशय से 150 पथरियां निकाली गई। इस महिला के पित्ताशय में 10 सालों से यह पत्थर थे। हालांकि इन पथरियों की वजह से महिला को दर्द तो होते थे लेकिन उन्होंने इस दर्द को लेकर कभी डॉक्टरों को नहीं दिखाया। मोटापा के साथ-साथ

महिला उच्च रक्तचाप, मधुमेह और अस्थमा से भी पीड़ित थी।

मीरा रोड स्थित वॉकहार्ट अस्पताल के और बेरियाट्रिक सर्जन डॉ.राजीव मानेक ने बताया कि इस पथरी की वजह से महिला को नियमित पेट में दर्द होता था लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से कभी नहीं लिया। इनमें से कुछ पत्थर महिला की पित्त नली में चले गए थे जिससे महिला को पीलिया हो गया

था। महिला की बिघडती सेहत

को देखकर परिवारवालों ने उन्हें वॉकहार्ट अस्पताल में भर्ती किया। डॉ. मानेक ने बताया कि लैप्रो-एंडोस्कोपिक रेंडेज़वस तकनीक के जरिए महिला के पित्ताशय से पथरियां निकाली गई। इस तकनीक का फायदा यह है कि पेट पर छोटे-छोटे छेद करके पित्ताशय की पथरी को एक साथ हटा दिया जाता है। यह प्रक्रिया 90 मिनट तक चलती है। यह मरीज को कई प्रक्रियाओं और पेट

के बड़े घावों से बचाता है। समय पर उपचार न लेने से पित्ताशय में छेद, पित्ताशय में गैंग्रीन, सेप्सिस, जैसी जीवन को जोखिम देनेवाली जटिलताएँ हो सकती

हैं।

Created On :   10 Oct 2023 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story