- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एल्गिन में नौकरी लगवाने के नाम पर...
जबलपुर: एल्गिन में नौकरी लगवाने के नाम पर महिलाओं से ठगी
- अस्पताल में सुरक्षाकर्मी के पद पर नौकरी कर रही है
- बरेला पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी
- 12 महिलाएँ का ग्रुप पूरा होने के बाद भोपाल से लिस्ट जारी होगी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आधा दर्जन से अधिक महिलाओं को एल्गिन अस्पताल में सुरक्षा कर्मी के पद पर नौकरी लगवाने का झाँसा देकर दो महिलाओं ने हजारों की ठगी की। पीड़ित महिलाओंं की शिकायत पर बरेला पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बरेला के वार्ड क्रमांक-6 में रहने वाली भागवती बर्मन ने शिकायत देेकर बताया कि क्षेत्र में रहने वाली शिखा बर्मन का उसके घर पर आना-जाना था।
शिखा ने भागवती से कहा कि उसकी रिश्तेदार अंजनी बर्मन एल्गिन अस्पताल में सुरक्षाकर्मी के पद पर नौकरी कर रही है और वह भी विगत 15 सालों से सुरक्षाकर्मी की नौकरी कर रही है और नौकरी पर जाए बिना ही 15 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिल रहा है।
शिखा ने भागवती व अन्य महिलाओं की भी इसी तरह नौकरी लगवाने की बात कही। उसके झाँसे में आकर भागवती ने शिखा और अंजनी को नौकरी लगवाने के लिए साढ़े 7 हजार रुपए, वहीं सुलेखा बर्मन, मनीषा साहू से 21 हजार, रेखा बर्मन, ममता बर्मन, सुमन चौधरी, रेनू बर्मन ने 75-75 सौ रुपए, सावित्री बर्मन ने 55 सौ रुपए ऑनलाइन दिए।
रकम देने के बाद महिलाओं की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने आरोपी महिलाओं से पूछताछ की तो उनका कहना था कि 12 महिलाएँ का ग्रुप पूरा होने के बाद भोपाल से लिस्ट जारी होगी।
Created On :   19 Jan 2024 6:39 PM IST