भारी बारिश को लेकर अलर्ट: नर्मदा में 12 फीट तक बढ़ेगा जलस्तर, अब 11 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी

नर्मदा में 12 फीट तक बढ़ेगा जलस्तर, अब 11 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी
  • मण्डला, डिण्डौरी में बारिश का असर, शाम 6 बजे बाँध से डिस्चार्ज बढ़ाया गया
  • बाँध के गेटों को औसत रूप से 2.59 मीटर की सीमा तक खोला गया है।
  • बिजली की आपूर्ति प्रभावित होने के कारण कई क्षेत्रों में घंटों तक बिजली बंद रही।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बरगी बाँध के जल भराव वाले एरिया में हो रही तेज बारिश का असर है कि इसके शाम को 4 गेट और खोल दिये गये। पहले बाँध के 7 गेट खुले थे मंगलवार की शाम को 4 गेटों को और बढ़ाया गया, इस तरह अब कुल 11 गेटों से नर्मदा में पानी छोड़ा जा रहा है।

बाँध के गेटों को औसत रूप से 2.59 मीटर की सीमा तक खोला गया है। इस वक्त नर्मदा में 2269 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है तो बाँध में 2228 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है। बाँध के गेटों से पानी डिस्चार्ज बढ़ने की स्थिति में शाम से नर्मदा का जलस्तर बढ़ने लगा है। नर्मदा में एक बार फिर घाटों का जलस्तर 10 से 12 फीट तक बढ़ेगा।

भारी बारिश को लेकर अलर्ट मोड में अफसर|

मौसम विभाग ने आगामी 2-3 दिन में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सभी संबंधित अधिकारियों को सजग रहने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। पूरा प्रशासन अलर्ट मोड में है।

एक नजर इस पर भी

बाँध का वर्तमान जलस्तर 422.85

उच्चतम जलस्तर

422.76

न्यूनतम जलस्तर

403

(सभी जलस्तर मीटर में)

झूम कर बरसे बादल, 47 इंच तक पहुँचा कुल बारिश का आँकड़ा

पूर्वी मध्यप्रदेश के शहरों के साथ जबलपुर में भी एक बार फिर काले घने बादलों के साथ मानसून तेजी से सक्रिय हुआ है। मंगलवार को सुबह, दोपहर और शाम-रात तक हल्की बारिश का दौर जारी रहा।

रात तक 44.6 एमएम बारिश हुई इसे मिलाकर अब तक इस मानसून सीजन में लगभग 47 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। एक्सपर्ट के अनुसार कई तरह के सिस्टम सक्रिय होने की स्थिति में अभी आने वाले 2 से 3 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा।

कहीं पेड़ गिरे तो कहीं केबल जली, कई क्षेत्रों की बंद रही बिजली

मौसम की बारिश के चलते मंगलवार को बिजली की आपूर्ति प्रभावित होने के कारण कई क्षेत्रों में घंटों तक बिजली बंद रही। इसके चलते लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ी। कहीं पेड़ गिरने तो कहीं पर बिजली उपकरणों में खराबी के चलते बिजली की आपूर्ति ठप रही।

जानकारी के अनुसार तिलवारा रोड स्थित सब स्टेशन में फाॅल्ट आने के कारण क्षेत्र में बिजली कई घंटों बंद रही। इसी तरह इसी क्षेत्र में एक जगह केबल जल जाने के कारण घंटों बिजली बंद रही। इसी तरह भटौली एरिया में फाॅल्ट आने के चलते बिजली की सप्लाई प्रभावित रही।

पश्चिम संभाग में भी गोल बाजार, नेपियर टाउन, राइट टाउन जैसे पॉश एरिया में बिजली बंद होने से लोगों को परेशानी हुई। विजयनगर संभाग के अमखेरा और उत्तर संभाग के रांझी क्षेत्र में बिजली घंटों तक बंद रही। लोगों द्वारा कॉल सेंटर में शिकायतें दर्ज कराई गईं।

Created On :   11 Sept 2024 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story