कार में घूमकर खिलवा रहा था क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा

लार्डगंज पुलिस एवं क्राइम ब्रांच ने कछपुरा ओवरब्रिज के पास किया गिरफ्तार, मास्टर आईडी देने वाले दिलीप खत्री सहित 4 की तलाश

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज पुलिस एवं क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे सटोरिए को गिरफ्तार किया है, जो कि कार में घूम-घूमकर लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहा था। इस दौरान उससे 2 मोबाइल एवं नकद साढ़े 15 हजार रुपए जब्त कर आगे की पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार की देर रात क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि बिना नम्बर की काली कार में एक व्यक्ति कछपुरा ओवर ब्रिज के नीचे मौजूद है। वह यहाँ पर क्रिकेट के सट्टे से संबंधित कार्य को अंजाम दे रहा है। इस पर क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर घेराबंदी की, तब उक्त युवक ने अपना नाम अनीता रेसीडेंसी गोरखपुर निवासी 38 वर्षीय राज उर्फ राजेश परवानी बताया। इस दौरान पुलिस ने उससे 2 मोबाइल एवं नकद 15 हजार 500 रुपए के अलावा 7 यूनाइटेड अरब अमीरात की करेंसी भी जब्त की।

मास्टर आईडी देने वालों की शुरू हुई तलाश-

पूछताछ में राज ने बताया कि करीब दो वर्ष से वह क्रिकेट के सट्टे संबंधी कारोबार में लिप्त है और उसे आईडी एवं मास्टर आईडी संजय खत्री, दिलीप खत्री, संजय सनपाल तथा भोपाल निवासी राकू गोपाल द्वारा प्रोवाइड की जाती है। पुलिस ने उक्त सामग्री को जब्त कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले कुख्यात सटोरिए सतीश सनपाल एवं दिलीप खत्री के संजय सनपाल एवं संजय खत्री भाई हैं और पकड़े गए आरोपी से इनके बारे में और पूछताछ की जा रही है।

Created On :   13 Oct 2023 11:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story