- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वीएफजे के कर्मचारियों ने सहकारिता...
वीएफजे के कर्मचारियों ने सहकारिता का दफ्तर घेरा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
वाहन निर्माणी के कर्मचारियों के लिए संचालित व्हीकल फैक्ट्री एम्प्लाईज को-ऑपरेटिव सोसाइटी के तीन वर्ष से चुनाव न कराए जाने पर सहकारिता कार्यालय पहुँचकर वीएफजे कर्मियों ने आक्रोश जताया। श्रमिक नेताओं का कहना था कि सोसाइटी कर्मचारियों और प्रबंधन द्वारा सदस्यों के साथ मनमानी LYU वसूली, अवैध भर्ती, लोन प्रक्रिया में धांधली की जा रही है। वर्ष 2022 में अधिसूचना जारी की गई लेकिन मतदाता सूची में अनेक विसंगतियाँ होने के कारण मामला अटक गया। कर्मचारियों का कहना था कि जानबूझकर मामले को उलझाकर रखा गया है। कर्मचारियों ने शीघ्र चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की माँग को लेकर सिविक सेंटर स्थित कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सोसाइटी सदस्य अम्बरीश सिंह, प्यारेलाल दिवाकर, नितेश सिंह, रामभुवन पटेल, राजकुमार गोंटिया, राजेश मिश्रा, असीम दुबे, अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।
जानकारी स्पष्ट नहीं
इधर सोसाइटी प्रशासक प्रशांत कौरव का कहना है कि निर्वाचन प्राधिकारी तथा विभागीय स्टॉफ प्रक्रिया में जुटा है। सोसाइटी और सदस्यों के संबंध में आधार और मोबाइल नंबर की जो भी जानकारी माँगी गई है वह स्पष्ट न होने के कारण भी ज्यादा वक्त लग रहा है।
Created On :   25 Aug 2023 3:43 PM IST