जबलपुर: शहर में जगह-जगह एक तरफा झूल रहे यूनिपोल, किसी को फिक्र नहीं

शहर में जगह-जगह एक तरफा झूल रहे यूनिपोल, किसी को फिक्र नहीं
  • मामूली आँधी में झूलते यूनिपोल को देख बढ़ी धड़कन
  • कहीं मुम्बई जैसा हादसा न हो जाए
  • लेकिन शहर की प्राइम लोकेशन पर ही यूनिपोल लगा दिए गए हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में गुरुवार शाम मामूली आँधी चलते ही हवा में झूलते यूनिपोल के पास से निकल रहे लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ गईं। लोगों को लगा कि मुंबई की तरह यहाँ पर भी यूनिपोल न गिर जाएँ। लोगों के मन में यूनिपोल गिरने की आशंका बेवजह पैदा नहीं हुई है।

हकीकत ये है कि शहर में जगह-जगह एक तरफ हवा में झूलते हुए यूनिपोल लगा दिए गए हैं, इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। 13 मई को मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी जबलपुर में जिम्मेदार खामोशी साधकर बैठे हैं। कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

नगर के प्रबुद्ध नागरिक इस बात से चिंतित हैं कि नगर निगम ने नियमों और नागरिक सुरक्षा को ताक पर रखकर पूरे शहर को खतरनाक यूनिपोल से पाट दिया है। हालत ये हैं कि ज्यादातर यूनिपोल हवा में झूलते हुए लगाए गए हैं, जो मामूली आँधी में भी गिर सकते हैं।

मानस भवन, गौमाता चौक के समीप राइट टाउन, तैयबअली चौक और रांझी व्हीकल मोड में इसकी बानगी देखी जा सकती है। नियमों के अनुसार सड़क और फुटपाथ से तीन मीटर की दूरी पर ही यूनिपोल लगाए जा सकते हैं, लेकिन शहर की प्राइम लोकेशन पर ही यूनिपोल लगा दिए गए हैं। भैंसासुर रोड पर तो सड़क के बीच में डिवाइडर पर यूनिपोल लगा दिया गया है।

गोहलपुर में हाई टेंशन लाइन में फँसा फ्लैक्स, बड़ा हादसा टला

गुरुवार शाम 4 बजे आँधी चलने से गोहलपुर पुल पर लगे यूनिपोल का फ्लैक्स फटकर हाई टेंशन लाइन में फँस गया। इससे लगभग 10 मिनट तक हाई टेंशन लाइन से चिंगारी उठती रही। गनीमत यह रही कि हाई टेंशन लाइन टूटकर सड़क पर नहीं गिरी, नहीं तो कई लोग करंट की चपेट में आ सकते थे।

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम ने नियमों को ताक पर रखकर सड़क के बीचों-बीच पुल के ऊपर और हाई टेंशन लाइन के बाजू में यूनिपोल लगाया है। इस घटना में कई लोगों की जान जा सकती थी। नागरिकों का कहना है कि गोहलपुर पुल पर यूनिपोल लगाने की अनुमति देने वाले अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए।

हर होर्डिंग-यूनिपोल का हो सेफ्टी ऑडिट

जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कहा है कि मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत और 75 लोग घायल हो गए हैं। इसमें जबलपुर निवासी मनोज चंसोरिया और उनकी पत्नी अनीता की भी मौत हुई है।

इससे पूरे शहर में चिंता की लहर व्याप्त है। चेम्बर के अध्यक्ष प्रेम दुबे ने कहा है कि जबलपुर में भी खतरनाक तरीके से लगाए गए होर्डिंग और यूनिपोल कभी भी तबाही मचा सकते हैं। नागरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर में भी होर्डिंग-यूनिपोल का सेफ्टी ऑडिट कराया जाए। चेम्बर के कमल ग्रोवर, राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, बलदीप सिंह मैनी, सतीश जैन, दीपक जैन एवं मुकेश जैन ने कहा है कि जबलपुर में जगह-जगह खतरनाक होर्डिंग और यूनिपोल लगे हुए हैं।

इसके कारण कभी भी मुंबई जैसा हादसा हो सकता है। नरिंदर पांधे, चंद्रेश वीरा, मुकेश अग्रवाल, पंकज माहेश्वरी, अजय बख्तावर, राकेश श्रीवास्तव, भीमलाल गुप्ता और कुलदीप सिंह लाम्बा ने कहा कि शहर में होर्डिंग और यूनिपोल लगाने में नियमों का पालन नहीं किया गया है।

चेम्बर ने कलेक्टर से जल्द ही होर्डिंग और यूनिपाेल का सेफ्टी ऑडिट कराने की माँग की है। इसके साथ ही नियम विरुद्ध तरीके से होर्डिंग और यूनिपोल लगाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

Created On :   17 May 2024 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story