जबलपुर: आस्था स्पेशल ट्रेन के सामने ट्रैक पर डीप ट्राॅली आने के मामले में दो सस्पेंड

आस्था स्पेशल ट्रेन के सामने ट्रैक पर डीप ट्राॅली आने के मामले में दो सस्पेंड
  • श्रीधाम और विक्रमपुर स्टेशन के बीच की घटना
  • पूरे मामले में रेलवे अधिकारियों की चुप्पी रहस्यमय बनी
  • ट्रैक पर देखकर इमरजेंसी ब्रेक का उपयोग कर एक बड़ी घटना को टाल दिया गया था।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। श्रीधाम और विक्रमपुर के बीच मंगलवार को आस्था स्पेशल ट्रेन के ट्रैक पर डीप ट्राॅली आने के मामले में रेलवे प्रशासन ने दो लोगों को सस्पेंड कर दिया। जिसमें एसएससी सीताराम गोंटिया व ट्राॅलीमैन शामिल हैं।

इसके अलावा कुछ अन्य के खिलाफ भी जाँच की जा रही है। इस पूरे मामले को सुरक्षा में चूक और लापरवाही से जोड़कर देखा जा रहा है। यह बात अलग है कि मामले में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। मामले में सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव से संपर्क करने पर उनका कहना था कि फिलहाल इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

गौरतलब है कि मंगलवार को जबलपुर से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन श्रीधाम व विक्रमपुर स्टेशन के बीच एक डीप ट्राॅली से टकराने से बच गई थी। समय रहते चालक द्वारा उक्त ट्राॅली को ट्रैक पर देखकर इमरजेंसी ब्रेक का उपयोग कर एक बड़ी घटना को टाल दिया गया था।

इस मामले में फिलहाल यही कहा जा रहा है कि उक्त ट्रैक पर कार्य कराया जा रहा था। इस दौरान ब्लॉक लिया जाना चाहिए था मगर ब्लॉक नहीं लिया गया। इस मामले में इंजीनियरिंग विभाग की बड़ी चूक भी मानी जा रही है।

सूत्र बताते हैं कि घटना का हल्ला मचने के बाद जब तक मौके पर रेलवे अधिकारी व आरपीएफ टीम पहुँचती, तब तक एसएससी और मजदूर वहाँ से नदारद हो गए थे। चर्चा तो यह भी है कि मौके पर पहुँचे रेलवे के अधिकारियों को जाँच में यह भी पता चला है कि हादसे के पहले तीन एसएससी और ट्रॉलीमैन द्वारा पार्टी की गई थी।

इसके बाद दो एसएससी जबलपुर आ रही ट्रेन पर बैठकर यहाँ आ गए। इस दौरान किसी ने भी ब्लाॅक नहीं लिया और न ही ट्राॅली की जानकारी अधिकारियों को दी। इस पूरे मामले को अधिकारियों की लापरवाही माना जा रहा है।

Created On :   29 Feb 2024 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story