- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राशन दुकान संचालक हर बार बोलता है...
जबलपुर: राशन दुकान संचालक हर बार बोलता है कि इस माह का राशन नहीं आया
- जनसुनवाई में की शिकायत, कलेक्ट्रेट में 188 आवेदन आए
- तत्काल ही खाद्य अधिकारियों को उचित कार्रवाई के आदेश दिए।
- कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई में कुल 188 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें 28 आवेदन दोबारा आये।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। दक्षिण मिलौनीगंज निवासी लक्ष्मी कोष्टा ने कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई कि आपदा खाद्यान्न राहत में उसकी पात्रता पर्ची 3 साल पहले बनाई गई और अभी तक केवल दो बार ही राशन दिया गया। इसके बाद जब भी वह राशन दुकान जाती है तो उसे यही कहा जाता है कि राशन नहीं आया है।
लक्ष्मी ने अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह से गुहार लगाई। श्रीमती सिंह ने तत्काल ही खाद्य अधिकारियों को उचित कार्रवाई के आदेश दिए। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई में कुल 188 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें 28 आवेदन दोबारा आये।
प्लॉट पर किया अवैध कब्जा-
एड. रवि सिन्हा ने जनसुनवाई में शिकायत दी कि बदनपुर वत्सला हिल व्यू में उनके 2 प्लॉट हैं। 19 फरवरी को पता चला कि वहाँ मजदूर काम कर रहे हैं। पूछने पर पता चला कि होशंगाबाद में पदस्थ एसडीएम सुश्री नीता कोरी के पिता काम करवा रहे हैं।
उन्होंने बिना कोई जानकारी दिए ही गाली-गलौज की और देख लेने की धमकी दी। जब अधिक जानकारी ली गई तो पता चला कि उन्होंने दूसरे प्लॉट की रजिस्ट्री कराई और कब्जा मेरे प्लॉट पर किया जा रहा है।
Created On :   28 Feb 2024 12:25 PM GMT