- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एंट्री प्वाॅइंट के जिन चौराहों को...
जबलपुर: एंट्री प्वाॅइंट के जिन चौराहों को करोड़ों से सजाया, उनको नगर निगम ने बदहाल छोड़ा
- लोगों का कहना-जब अनदेखी करनी थी तो करोड़ों क्यों बर्बाद किए
- अंधमूक से लेकर अधारताल करौंदी चौक तक हर तरफ कब्जे
- अतिक्रमण से इन चौराहों की सुंदरता ही चौपट हो रही
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अंधमूक चौराहे से लेकर अधारताल करौंदी तिराहे तक हाईवे के दायरे में आने वाले अमूमन सभी एंट्री प्वाॅइंट्स पर विकास कार्य कराए गए।
कहीं चौराहे पर फ्लाईओवर की दीवारों को सतरंगी किया गया, तो कहीं रोटरी बनाने के साथ मूर्तियाँ रखी गईं और कई तरह से इनको सजाया गया।
स्मार्ट सिटी का वर्क होने से इस चौराहों की हालत में सुधार हुआ इससे कोई इनकार नहीं कर सकता, लेकिन यह सुधार ज्यादा दिनों तक बरकरार नहीं रह सका। हाईवे के ये सभी चौराहे अब धीरे-धीरे बदहाल हो रहे हैं।
दशा ऐसी है कि इनकी रोटरी के किनारे पाॅलीथिन और पाॅलीपैक यूज्ड पैकट्स के टुकडे पड़े हैं और अतिक्रमणों के साथ ये फिर कस्बाई हालत में पहुँच रहे हैं।
लोगों का कहना है कि किसी तरह से भी नगर निगम इनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा, जिससे इनकी हालत खराब होती जा रही है।
कब्जों से इनमें हादसे बढ़े साथ ही इनकी सुंदरता भी पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। कई चौराहे पर तो महसूस ही नहीं होता है कि इनमें दो से तीन करोड़ रुपए तक अपग्रेडेशन में खर्च किए गए हैं।
इन हिस्सों से निकलने वाले लोगों का कहना है कि नगर निगम इन चौराहों पर सख्ती के साथ अस्थाई कब्जे हटाए तभी कुछ जनता को राहत मिल सकती है।
नगर निगम का अमला पहुँचता ही नहीं
नगर निगम इसलिए इन चौराहों की सीमा तक नहीं पहुँचता क्योंकि हाईवे के चौक नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इण्डिया के दायरे में आते हैं।
एनएचएआई इसलिए ध्यान नहीं देता है कि नगर निगम को ही कब्जा हटाना है। कार्रवाई को लेकर उनके पास कोई अधिकारी नहीं है।
एनएचएआई इन चौराहों पर कब्जों को लेकर जिला प्रशासन को शिकायत कर अपना पल्ला झाड़ लेता है। इस तरह दो विभागों के बीच मामला उलझ कर रह जाता है। जो अतिक्रमण इन हिस्सों में हो रहे हैं इनकी संख्या और बढ़ती जा रही है।
पूर्व से लेकर पश्चिम उत्तरी हिस्से के सभी हाईवे के चौराहे जहाँ भी थोड़ा बहुत सुधार किया गया पर अनदेखी में सब उजड़ सा रहा है।
इन चौराहों पर ज्यादा हालत पस्त
अंधमूक चौराहा, दो हाईवे मिलान वाला बड़ा चौराहा
पाटन और कटंगी बायपास चौराहा, दोनों अनदेखी के शिकार
करौंदी को हाल ही में अपग्रेड किया लेकिन इसका भी ध्यान नहीं
Created On :   2 Feb 2024 2:12 PM IST