जबलपुर: आधी बाउंड्रीवॉल बनाकर बंद कर दिया पार्क के निर्माण का काम

आधी बाउंड्रीवॉल बनाकर बंद कर दिया पार्क के निर्माण का काम
  • लापरवाही: अधारताल के रविन्द्र नगर पार्क का हाल, छह माह से नगर निगम अधिकारियों के चक्कर काट रहे क्षेत्रीय नागरिक
  • क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि पार्क का निर्माण जल्द कराया जाना चाहिए।
  • पार्क का निर्माण होने से यहाँ पर पौधे रोपे जाएँगे।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अधारताल के रविन्द्र नगर क्षेत्र में नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहाँ पर नगर निगम ने बाउंड्रीवॉल बनाने के बाद पार्क निर्माण का काम बंद कर दिया है।

क्षेत्रीय नागरिक पिछले 6 महीने से नगर निगम के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन दोबारा काम शुरू नहीं किया जा रहा है।

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि लंबे समय से रविन्द्र नगर में पार्क निर्माण की माँग की जा रही थी। 9 महीने पहले 90 लाख रुपए की लागत से रविन्द्र नगर उद्यान का काम शुरू किया गया था।

ठेकेदार ने पार्क के चारों तरफ आधी-अधूरी बाउंड्रीवॉल बनाकर काम बंद कर दिया। पिछले 6 महीने से पार्क का काम बंद है। यहाँ रहने वाले लोग दोबारा काम चालू कराने के लिए कई बार नगर निगम के अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं, उन्हें हर बार जल्द ही काम शुरू कराने का आश्वासन मिलता है, लेकिन अभी तक काम चालू नहीं हो पाया है।

बच्चों के खेलने के लिए जगह नहीं

रविन्द्र नगर क्षेत्र में बच्चों को खेलने और बुजुर्गों के टहलने के लिए अन्य कोई दूसरी जगह नहीं है। बच्चों को खेलने के लिए दूसरे क्षेत्रों के पार्कों में जाना पड़ता है। वहीं बुजुर्गों को ईवनिंग और मॉर्निंग वॉक के लिए सड़क पर जाना पड़ता है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि पार्क का निर्माण जल्द कराया जाना चाहिए।

वायु गुणवत्ता में होगा सुधार

जानकारों का कहना है कि अधारताल क्षेत्र की कॉलोनियों में तेजी से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। इसकी वजह से यहाँ रहने वाले लोग श्वास संबंधी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। पार्क का निर्माण होने से यहाँ पर पौधे रोपे जाएँगे। इससे क्षेत्र की वायु गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी पार्क निर्माण के लिए रुचि नहीं ले रहे हैं।

नगर निगम की कोशिश है कि स्वीकृत पार्कों का निर्माण जल्द हो सके। अधारताल क्षेत्र में रविन्द्र नगर पार्क का जल्द ही दोबारा काम चालू कराया जाएगा।

- आदित्य शुक्ला, कार्यपालन यंत्री, उद्यान विभाग

Created On :   30 March 2024 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story